पार्किंग में बेहोश पड़े थे IB अफसर CISF ने देवदूत बन बचाई जान फिर पता चला

दिल्‍ली एयरपोर्ट की पार्किंग में बेहोश पड़े आईबी अफसर के लिए सीआईएसएफ के दो जवान देवदूत बन गए. सीआईएसएफ के इन दोनों जवानों की कोशिशों के चलते इमीग्रेशन ब्‍यूरो में तैनात इन आईबी अफसर की जान बचाई जा सकी. क्‍या था यह पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे... 

पार्किंग में बेहोश पड़े थे IB अफसर CISF ने देवदूत बन बचाई जान फिर पता चला
Delhi Airport: यह मामला दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. सीआईएसएफ के इंटेलीजेंस‍ विंग में तैनात कॉन्‍स्‍टेबल राजेश राज और कॉन्‍स्‍टेबल आदिल खान टर्मिनल टू के बाहर रूटीन गश्‍त पर थे. इसी दौरान, इन्‍होंने देखा कि टर्मिनल टू के पार्किंग एरिया में स्‍काई ब्‍लू शर्ट और नेवी ब्‍लू पैंट पहले एक शख्‍स अपने हाथों से सीने को दबाए बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है.  सीआईएसएफ के इन दोनों जवानों को देखते ही यह समझ में आ गया कि इस शख्‍स को हार्ट अटैक आया है, जिसके चलते वह बेहोश होकर गिर पड़ा है. सीआईएसएफ के दोनों जवानों ने बिना देरी किए इस शख्‍स को सीधा किया और कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) देना शुरू कर दिया. कुछ देर की कवायद के बाद बेहोश पड़े इस शख्‍स की हालत में सकारात्‍मक बदलाव आने लगे.  सीआईएसएफ के असिस्‍टेंट इंस्‍पेक्‍टर जनरल अखिलेश शुक्‍ला ने बताया कि सीपीआर देने के बाद इस शख्‍स को टर्मिनल टू स्थित मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां पर उसे प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए मेदांता मेडिकल रूप में श‍िफ्ट कर दिया गया. सीआईएसएफ के कॉन्‍स्‍टेबल राजेश राज और आदिल खान के इस प्रयास से इस शख्‍स की जान बचा ली गई.   यह भी पढ़ें: जब एयरपोर्ट लगा महकने तो CISF को हुआ शक, कई बैग खोले गए, जब आई विदेशी यात्री की बारी तो… दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री का चेकइन एरिया अचानक एक प्‍यारी सी खुशबू से सराबोर हो गया. क्‍या पता था कि यह खुशबू किसी साजिश का नतीजा हो सकती है. पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें. बाद में, पता चला कि पार्किंग में बेहोशी की हालत में मिले शख्‍स का नाम अश्वनी कुमार कुण्डलिया है और वह इंटेलिजेंस ब्‍यूरो के अधिकारी है. वर्तमान समय में वह आईजीआई एयरपोर्ट पर बतौर इमीग्रेशन अधिकारी तैनात हैं. इस तरह, सीआईएसएफ के दोनों जवान इमीग्रेशन ब्‍यूरो में तैनात इन आईबी अफसर के लिए देवदूत बन गए और समय रहते सीपीआर देकर उनकी जान बचा ली. Tags: Airport Diaries, Aviation News, CISF, Delhi airport, IGI airportFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 09:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed