ट्रंप की जीत में जयशंकर को दिखी उम्मीद बताया भारत को क्या-क्या होगा फायदा
ट्रंप की जीत में जयशंकर को दिखी उम्मीद बताया भारत को क्या-क्या होगा फायदा
S Jaishankar on Donald trump: डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने का भारत पर क्या असर होगा? भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस खुलकर अपने विचार रखे. भारत को होने वाले संभावित फायदों की पूरी फेहरिस्त गिना दी.
डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत का भारत पर क्या असर होगा? यह सवाल कई लोगों के मन में लगातार ही उठ रहा है और तमाम अखबार, समाचार वेबसाइट और मीडिया चैनल इस पर अपना-अपना आंकलन जारी कर रहे हैं. वहीं अब भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खुद इसका जवाब दे दिया है. उन्हें साफ कहा कि भारत, डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में वापसी को एक मौके के रूप में देखता है. इससे भारत-अमेरिका संबंधों को खूब मजबूती मिलेगी और दोनों देशों को लाभ भी होगा, खासकर व्यापारिक मामले में.
जयशंकर अपनी चार दिनों की ऑस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान सिडनी में सीईओ और कारोबारी दिग्गजों से मुलाकात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ट्रंप के चुने जाने के कारोबार और कूटनीतिक संबंधों के लिहाज से पांच महत्वपूर्ण नतीजे हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि ट्रंप की जीत का वैश्वीकरण पर बड़ा असर पड़ेगा.
ट्रंप की जीत का दुनिया पर असर?
भारतीय विदेश मंत्री ने इस पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि भारत इसे विभिन्न पहलुओं से देखता है. उन्होंने कहा, पहला तो (वैश्विक स्तर पर) सप्लाई चेन का ऑर्डर पहले से ही बदल रहा है. यह बहुत संभव है कि अमेरिका में चुनाव परिणाम के बाद इसमें तेजी आएगी. मैं आपके साथ एकदम स्पष्ट रहूंगा कि इनमें से कुछ चीजें कुछ हद तक बाधक होंगी. लेकिन भारत में हम इसे एक अवसर के रूप में देखते हैं, क्योंकि 1990 के दशक और 2000 के दशक की शुरुआत में हम मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र की दौड़ में पिछड़ गए थे. हमें लगता है कि सप्लाई चेन की रीऑर्डरिंग हमें एक तरह से दूसरा मौका दे रहा है. और हो सकता है कि इस बार एप्पल से शुरुआत करके हम पहले से बेहतर कर रहे हैं.’
विदेश मंत्री ने बताया, ‘दूसरी जगहों पर यह अलग हो सकता है और जो होगा वह यह है कि हम अगले कुछ वर्षों में एक ऐसी वैश्विक कार्य संस्कृति (वर्क कल्चर) की ओर बढ़ेंगे, जो ज्यादा एकीकृत होगी, और कई देश- यहां तक कि डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाला अमेरिका भी- अप्रवासन और गतिशीलता में अंतर करेगा. आर्थिक रूप से उचित गतिशीलता को उन देशों द्वारा बढ़ावा देना होगा.’ जयशंकर ने इसके साथ ही कहा, ‘दोनों देशों के बीच कारोबार भी आगे बढ़ सकते हैं. हमने पिछले कुछ वर्षों में यह देखा है.’
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के कल आए नतीजों में डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी जीत हासिल की है. व्हाइट हाउस की रेस में उन्होंने अपनी मुख्य प्रतिद्वंद्वी और डेमोक्रेट कैंडिडेट कमला हैरिस को करारी शिकस्त दी. राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने जिन प्रमुख वैश्विक नेताओं के साथ सबसे पहले फोन पर बात की उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल थे. फोन पर हुई इस बातचीत में ट्रंप ने पीएम मोदी की खूब तारीफ की और कहा कि वह भारत को बहुत पसंद करते हैं.
Tags: Donald Trump, S Jaishankar, US Presidential Election 2024FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 19:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed