Rajasthan: जेपी नड्डा बोले- आंखों में धूल झोंककर जनता के हितों को नुकसान पहुंचाती है कांग्रेस

Rajasthan News: जयपुर के दशहरा मैदान में ‘जन आक्रोश यात्रा’ रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार, पेट्रोल और डीजल की कीमत, बेरोजगारी, महिलाओं के साथ अत्याचार और दलितों के खिलाफ होने वाले अपराधों के लिहाज से राजस्थान शीर्ष पर है.

Rajasthan: जेपी नड्डा बोले- आंखों में धूल झोंककर जनता के हितों को नुकसान पहुंचाती है कांग्रेस
हाइलाइट्सबीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशानाकहा- जनता के हितों को नुकसान पहुंचाती है कांग्रेसजयपुर के दशहरा मैदान में ‘जन आक्रोश यात्रा’ रैली के दौरान दिया बड़ा बयान जयपुर. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आंखों में धूल झोंककर जनता के हितों को नुकसान पहुंचाती है. जयपुर के दशहरा मैदान में ‘जन आक्रोश यात्रा’ रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने राजस्थान में किसानों के कर्ज माफी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2018 में कहा था कि 1 से 10 तक गिनती करूंगा और कर्ज माफ हो जाएगा, लेकिन अभी वो ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि जरा राहुल गांधी से पूछें कि वे गिनती भूल गये हैं या उन्हें याद है. हम आक्रोशित इसलिए हैं क्योंकि कांग्रेस पार्टी आंखों में धूल झोंकती है और जनता हितों को नुकसान पहुंचाती है. उन्होंने कहा कि आज लगभग 9000 किसान अपनी जमीनों को बेचने के लिए मजबूर हो गए है. जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना आपके शहर से (जयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर Rajasthan Congress के 91 MLA के इस्तीफे को लेकर Court में याचिका पेश, Rathore ने दायर की PIL Top 10 Breaking | Top Headline | 10 बड़ी खबर | Hindi News | Breaking News | Hindi Speed News Prime 25 | देखिए प्रदेश की 25 बड़ी खबरें | Big Breaking News | Top News Headlines | up24x7news.com Rajasthan World AIDS day: एड्स को लेकर न करें संकोच, भीलवाड़ा में मेडिकल कर्मियों ने की ये अपील Organic Food: ऑर्गेनिक अंडे चाहिए या इसके बिजनेस की ट्रेनिंग? नोट करें दोनों के लिए एक एड्रेस चूरू : अंजू नेहरा की उम्र है 48 साल, पर हैं वो 70 बच्चों की मां, जानें क्या है माजरा आंवला एक शख्स के लिए बना वरदान, खाकर स्वस्थ हुआ तो शुरू कर दी बागवानी; अब कमा रहा लाखों Rajasthan सरकार और गुर्जर समाज के बीच आज फिर वार्ता, बिजली विभाग के गेस्ट हाउस में चर्चा |Hindi News रणथम्भौर में बढ़ेगा बाघों का कुनबा, रिद्धी के मां बनने के बाद अब बहन सिद्धी भी बनेगी मां RPSC RAS Mains Result 2021: यहां देखें राजस्थान आरएएस के फाइनल मार्क्स, अब करना होगा ये काम 20 Minutes 20 Khabar | 20 मिनट में 20 अहम खबरें | Speed News | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर जेपी नड्डा ने आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार, पेट्रोल और डीजल की कीमत, बेरोजगारी, महिलाओं के साथ अत्याचार और दलितों के खिलाफ होने वाले अपराधों के लिहाज से राजस्थान शीर्ष पर है. उन्होंने कहा, ‘मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि दो बार केन्द्र सरकार ने वेट और डीजल के दाम घटाए हैं और हमारी प्रदेश सरकारों ने भी घटाए हैं, लेकिन गुजरात में राजस्थान घड़ियाली आंसू बहाता है. सीएम अशोक गहलोत वहां जाकर चर्चा करते हैं और यहां सबसे महंगा डीजल और पेट्रोल बेचते हैं. यह उनका रिकॉर्ड है.’ ये भी पढ़ें:  जेपी नड्डा ने MCD चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के लिए मांगा वोट, बीजेपी ने प्रचार में उतारे 100 बड़े चेहरे भाजपा अध्यक्ष ने लोगों से पूछा कि क्या ऐसे लोगों को गद्दी पर बैठे रहने देना है, क्या इनको मुंहतोड़ जवाब नहीं देना है. जेपी नड्डा ने कहा कि अगर आप चाहते हो कि आपकी बहनें सुरक्षित रहें, रोजगार के अवसर बनें, राजस्थान में पेट्रोल-डीजल और बिजली के दाम घटें, तो इस सरकार को गद्दी से हटाना ही होगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में सांप्रदायिक तनाव भी बढ़ा है. कोरोना के बाद से, जब चीन लड़खड़ा रहा है, अमेरिका ठीक से खड़ा नहीं हो पा रहा है, यूरोप की हालत सही नहीं है, ऐसे हालातों में भी भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की भूमि त्याग, तपस्या, शौर्य और बलिदान के लिए जानी जाती है और वह इस भूमि को नमन करते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि जन आक्रोश यात्रा को राजस्थान की जनता का पूरा समर्थन मिलेगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Ashok gehlot, Jaipur news, Jp nadda, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 18:50 IST