BTech Chaiwala: जूनियर इंजीनियर ने नौकरी को बोला बाय फिर बेचने लगा चाय जानिए वजह

B.Tech Chaiwala in Bihar: दरभंगा के अनुराग ने बीटेक चायवाले के रूप में पहचान बना ली है. वह पेश से सिविल इंजीनियर थे, लेकिन बड़ा आदमी बनने के लिए चाय की दुकान खोली है. खास बात है कि वह चाय एक स्‍पेशल कप में देते हैं, जिसे खा सकते हैं.

BTech Chaiwala: जूनियर इंजीनियर ने नौकरी को बोला बाय फिर बेचने लगा चाय जानिए वजह
रिपोर्ट : अभिनव कुमार दरभंगा. इन दिनों बड़ी-बड़ी डिग्रियां लेकर सड़क किनारे चाय, पकोड़े और फास्ट फूड की दुकानें खोलने का एक नया ट्रेंड चल पड़ा है. ऐसे में लोग अपनी पढ़ाई के बाद नौकरी ना मिलने का हवाला देते हैं, लेकिन वहीं दूसरी तरफ दरभंगा के अनुराग ने अच्छी तनख्वाह छोड़कर अपने उज्जवल भविष्य के लिए चाय की दुकान खोली है. जबकि उसके पिता धर्मनारायण साहू डॉक्टर हैं, जो कि मधुबनी में बतौर डीएमएस कार्यरत हैं. सिविल इंजीनियर अनुराग रंजन का कहना है कि नौकरी करके सिर्फ हम अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं, लेकिन बड़ा आदमी बनना है तो कोई बड़ा बिजनेस करना होगा. उसी बड़े बिजनेस की ओर कदम बढ़ाते हुए छोटे बिजनेस से शुरुआत की है. अनुराग चंडीगढ़ में शिव शक्ति प्राइवेट लिमिटेड में बतौर जूनियर इंजीनियर का कर रहे थे और उनको अच्‍छी खासी सैलरी भी मिल रही थी. स्टूडेंट्स चाय के साथ करते हैं पढ़ाई की बात बीटेक चाय शॉप पर चाय पीने आए छात्र ने बताया कि यह चाय की दुकान हम लोगों के लिए काफी फायदेमंद है. बेहतरीन चाय कम दामों में मिल जाती है और इनसे ( अनुराग) चाय के साथ पढ़ाई की भी बातें हो जाती हैं. खास कप में दी जाती है चाय अनुराग बताते हैं कि हमारे यहां 25 तरह की चाय दी जाती है, जिसमें से एक खास चाय है. इस चाय को एक खास कप में ग्राहकों को दिया जाता है, जिसे चाय पीने के बाद खा सकते हैं. ऐसे कप दिल्ली, मुंबई या फिर कोलकाता से मंगवाए जाते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Chaiwala, Darbhanga newFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 17:06 IST