S-400 को और घातक बनाने की तैयारी रूस के साथ ₹10000 करोड़ की एक और डील डन
India-Russia Defence Deal: भारत और रूस का संबंध दशकों पुराना है. कठिन हालात में रूस हमेशा भारत के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहा है. 21वीं सदी में भी मॉस्को और नई दिल्ली की दोस्ती मिसाल है. इसमें डिफेंस सेक्टर का महत्वपूर्ण योगदान है. अगले महीने रूस के राष्ट्रपति भारत की ऐतिहासिक यात्रा पर आ रहे हैं. यहां उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होगी. मौजूदा हालात को देखते हुए मोदी-पुतिन की यह मुलाकात खास होने वाली है.