Video: CM गहलोत के कार्यक्रम से पहले उनके सलाहकार ने दी लोगों को धमकी कहा-केवल ताली बजानी है

MLA Babulal Nagar Viral Video: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के सहलाकार दूदू विधायक बाबूलाल नागर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नागर सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के कार्यक्रम से पहले भीड़ को नारों को लेकर धमकाते हुये नजर आ रहे हैं. देखें नागर ने क्या कहा.

Video: CM गहलोत के कार्यक्रम से पहले उनके सलाहकार ने दी लोगों को धमकी कहा-केवल ताली बजानी है
हाइलाइट्सबाबूलाल नागर जयपुर की दूदू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक हैंसीएम दूदू विधानसभा क्षेत्र में आयोजित ग्रामीण खेलों के अवलोकन के लिए गये थे जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस (Congress) नेताओं की बयानबाजी थमने का नाम ही नहीं ले रही है. सोमवार को पुष्कर में हुई जूतम-पैजार के बाद अब सीएम के सलाहकार एवं दूदू विधायक बाबूलाल नागर (MLA Babulal Nagar) का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसमें वे सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के कार्यक्रम से ठीक पहले वहां मौजूद आम जनता को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं. बाबूलाल नागर माइक पर कहते हुए दिख रहे हैं कि केवल दो नारों के अलावा किसी ने तीसरा नारा लगाया तो ”पुलिस वाले उठाकर ले जाएंगे, बंद कर देगें, सरकारी केस लग जाएगा”. दरअसल सोमवार को पुष्कर में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम के दौरान आयोजित हुई सभा में लोगों ने सचिन पायलट के पक्ष में जमकर नारेबाजी की थी. उसके बाद वहां माहौल बिगड़ गया था. वही जब कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जैसलमेर के दौरे पर गए थे तो वहां भी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिंदाबाद के नारे लगा दिए थे. संभवत इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए दूदू विधायक एवं सीएम सलाहकार बाबूलाल नागर लोगों को एहतियातन समझाते हुए नजर आए. लेकिन उनके समझाने का जो लहजा था उसे लेकर लोग आपत्ति दर्ज करवा रहे हैं. किसी तीसरे का नारा नहीं लगाना है बाबूलाल नागर वायरल वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि कोई किसी के नारे नहीं लगाएंगे. दो नारे मैंने बताए हैं. राजीव गांधी अमर रहे और अशोक गहलोत जिंदाबाद. तीसरा कोई किसी का नारा नहीं लगाएगा. तीसरा नारा लगाना है तो उठकर जा सकता है. फिर मुझे दोष मत देना. बीच में कोई नागर का भी नारा नहीं लगाएगा. अगर किसी ने नारा लगा दिया तो पुलिस वाले उठा ले जाएंगे. बंद कर देंगे. सरकारी केस लग जाएगा. विधायक नागर बोले केवल ताली बजानी है नागर यहीं नहीं थमे. उन्होंने कहा कि आपको केवल ताली बजानी है बस. नारे केवल दो ही लगेंगे. अपने बगल में कोई भी न्यूसेंस करे तो तत्काल इशारा करो. पड़ोसी गलती कर दें, न्यू सेंस कर दे तो कई बार जो गलती नहीं करता वो भी लपेटे में आ जाता है. इसलिए इस बात का ध्यान रखें. किसी ने अगर तीसरा नारा लगाया तो पुलिस वाले उठाकर ले जाकर बंद कर देंगे. ग्रामीण ओलंपिक खेल स्पर्धाओं के अवलोकन के लिए दूदू पहुंचे थे सीएम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार ग्रामीण ओलंपिक खेल स्पर्धाओं के अवलोकन के लिए ब्लॉक स्तर पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं. इसी के मद्देनजर आज अशोक गहलोत सबसे पहले नागौर जिले के नावां गए. वहां पर उन्होंने ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल स्पर्धाओं का अवलोकन किया. इसके बाद वे जयपुर जिले के दूदू विधानसभा क्षेत्र में आयोजित ग्रामीण खेलों के अवलोकन के लिए पहुंचे. वहां पर भी उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण समारोह में शिरकत की. अंत में सीएम ने टोंक जिले के निवाई पहुंचकर ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल स्पर्द्धाओं का अवलोकन किया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot, Jaipur news, Rajasthan Congress, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 16:45 IST