नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया से ईडी की पूछताछ आगे की रणनीति तय करने के लिए बैठक करेंगे कांग्रेस सांसद
नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया से ईडी की पूछताछ आगे की रणनीति तय करने के लिए बैठक करेंगे कांग्रेस सांसद
धनशोधन मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए जारी समन की डेट एक दिन आगे बढ़ाकर 26 जुलाई कर दी थी. अधिकारियों ने कहा कि सोनिया गांधी को सोमवार 25 जुलाई के बजाय अब मंगलवार को ईडी के सामने पेश होना है.
हाइलाइट्सनेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से पूछताछ हो रही है कांग्रेस अध्यक्ष से वृहस्पतिवार को भी ईडी ने पूछताछ किया था दूसरे दौर की पूछताछ 25 के बजाय 26 जुलाई को होगी
नई दिल्ली. नेशनल हेराल्ड केस से कांग्रेस की परेशानियां काम होते नहीं दिख रही हैं. वृहस्पतिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से ईडी ने 2 घंटे तक पूछताछ की थी. उसके बाद ईडी ने उन्हें जाने की अनुमति दे दी थी. बकौल, कांग्रेस नेता जयराम रमेश “ईडी ने सोनिया गाँधी की स्वास्थ्य को देखते हुए पूछताछ के बाद जाने को कहा.और कहा की उनके पास कोई सवाल नहीं है, पर गांधी ने उनसे कहा कि नहीं..! आप जो भी पूछना चाहते हैं, पूछिए! मै रात 8-9 बजे तक रुकने को तैयार हूँ”. हालाँकि ईडी ने ऐसी खबरों से इंकार किया है. खबर के मुताबिक सोनिया गांधी के निवेदन पर हीं ईडी ने उनको दूसरे दौर के पूछताछ के लिए 25 जुलया को बुलाया था. हालाँकि,खबर ऐसी आ रही है कि कांग्रेस अध्यक्ष मंगलवार को ईडी के समक्ष पेश होंगी.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ‘नेशनल हेराल्ड’ धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय की अगले दौर की पूछताछ से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद सोमवार की शाम को बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे. सोनिया गांधी मंगलवार को अगले दौरे की पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश होंगी. धनशोधन मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए जारी समन की डेट एक दिन आगे बढ़ाकर 26 जुलाई कर दी थी. अधिकारियों ने कहा कि सोनिया गांधी को सोमवार 25 जुलाई के बजाय अब मंगलवार को ईडी के सामने पेश होना है. यह जांच कांग्रेस द्वारा प्रवर्तित यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित है, जिसके पास नेशनल हेराल्ड अखबार का मालिकाना हक है. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों और सांसदों की बैठक आज शाम पार्टी मुख्यालय में बुलाई गई है.
ईडी ने ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार से जुड़े धनशोधन मामले में बृहस्पतिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दो घंटे तक पूछताछ की थी. वहीं, इसके विरोध में पूरे देश में कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया और पार्टी के नेताओं ने गिरफ्तारियां दी थीं. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने सोनिया गांधी को दुबारा समन करने के खिलाफ में राज्यभर में विरोध प्रदर्शन किया था. उन्होंने केंद्र सर्कार पर केंद्रीय एजेंसियां को दुरुपयोग करने का इल्जाम लगाया था. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार कांग्रेस के नेताओं को जानबूझकर परेशान कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: ED, National herald, Sonia GandhiFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 15:42 IST