रेसिपीः सर्दियों में कुछ चटपटा खाने का मन देहात स्टाइल में बनाएं चप और पकौड़ा

Chap And Pakora Recipe: सर्दी के मौसम में कुछ चटपटा खाने का मन करता है. तो आज आपको ग्रामीण बाजार में चप और पकौड़े का स्टॉल ऐसे तैयार होता है. जैसे कोई स्वादिष्ट रेसिपी बन रही हो. छपरा के फेसम चप और पकौड़ा बनाने वाले रोहित कुमार और उनके भाई पिछले 8 वर्षों से इस पारंपरिक रेसिपी को बनाते हैं. तो आप भी इस रेसिपी को अपनाकर टेस्टी चप बना सकते हैं.

रेसिपीः सर्दियों में कुछ चटपटा खाने का मन देहात स्टाइल में बनाएं चप और पकौड़ा