नेपाल में आया जोरदार भूकंप बिहार से बंगाल तक हिली धरती झटकों से दहल उठे लोग

Earthquake News Today: बिहार के पड़ोस नेपाल जोरदार भूकंप आया है. जब लोग सो रहे थे, तब भूकंप के तेज झटकों से उनकी नींद खुली. नेपाल में दो बार अलग-अलग जगहों पर भूकंप आए. रिक्टर स्केल पर तीव्रता क्रमश: 5.5 और 6.1 मापी गई. केंद्र सिंधुपालचौक और बिहार के पास बागमती प्रांत नेपाल में था. पश्चिम बंगाल और बिहार के कई जिलों में भी असर महसूस हुआ.

नेपाल में आया जोरदार भूकंप बिहार से बंगाल तक हिली धरती झटकों से दहल उठे लोग