नेपाल में आया जोरदार भूकंप बिहार से बंगाल तक हिली धरती झटकों से दहल उठे लोग
Earthquake News Today: बिहार के पड़ोस नेपाल जोरदार भूकंप आया है. जब लोग सो रहे थे, तब भूकंप के तेज झटकों से उनकी नींद खुली. नेपाल में दो बार अलग-अलग जगहों पर भूकंप आए. रिक्टर स्केल पर तीव्रता क्रमश: 5.5 और 6.1 मापी गई. केंद्र सिंधुपालचौक और बिहार के पास बागमती प्रांत नेपाल में था. पश्चिम बंगाल और बिहार के कई जिलों में भी असर महसूस हुआ.
