शिक्षक भर्ती घोटाला में ED की बड़ी कार्रवाई पार्थ चटर्जी-अर्पिता मुखर्जी की 46 करोड़ रु से अधिक की संपत्ति कुर्क

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को कहा कि उसने पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती ‘घोटाले’ (Teachers Recruitment Scam) में धनशोधन की जांच के सिलसिले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी कथित सहयोगी अर्पिता मुखर्जी की 46.22 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है.

शिक्षक भर्ती घोटाला में ED की बड़ी कार्रवाई पार्थ चटर्जी-अर्पिता मुखर्जी की 46 करोड़ रु से अधिक की संपत्ति कुर्क
हाइलाइट्सबंगाल का शिक्षक भर्ती घोटाला, ED ने संपत्ति कुर्क की आरोपियों की 46.22 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की विशेष कोर्ट में इस मामले का पहला आरोप पत्र दाखिल किया नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को कहा कि उसने पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती ‘घोटाले’  (Teachers Recruitment Scam) में धनशोधन की जांच के सिलसिले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी कथित सहयोगी अर्पिता मुखर्जी की 46.22 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है. संघीय एजेंसी ने कोलकाता की एक विशेष अदालत में मामले में अपना पहला आरोपपत्र भी दायर किया, जिसमें उसने चटर्जी और मुखर्जी तथा छह कंपनियों को आरोपी बनाया है. एजेंसी ने एक बयान में कहा कि कुर्क की गई संपत्तियों में एक फार्महाउस, कई फ्लैट और कोलकाता में 40.33 करोड़ रुपये की जमीन समेत 40 अचल संपत्तियां शामिल हैं. इसने कहा कि इसके अलावा 35 बैंक खातों में जमा 7.89 करोड़ रुपये की धनराशि भी कुर्क की गई है. एजेंसी ने एक बयान में कहा कि ‘ऐसा पाया गया है कि कुर्क की गईं संपत्तियों से पार्थ चटर्जी तथा अर्पिता मुखर्जी को लाभ मिला.’ एजेंसी के अनुसार, कुर्क की गईं कई संपत्तियां मुखौटा कंपनियों तथा चटर्जी के लिए काम कर रहे लोगों के नाम पर रजिस्ट्रीकृत पाई गईं. पूर्व मंत्री सीबीआई की हिरासत में, अर्पिता मुखर्जी जेल में बंद  पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार में पूर्व मंत्री चटर्जी और उनकी ‘करीबी सहायक’ को ईडी ने जुलाई में गिरफ्तार किया था. वर्तमान में, चटर्जी कथित घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में हैं, जबकि मुखर्जी जेल में बंद हैं. चटर्जी को उनकी गिरफ्तारी के बाद ममता बनर्जी सरकार ने मंत्री पद से हटा दिया था. उन्हें तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पद सहित पार्टी के अन्य पदों से भी हटा दिया गया था. 49.80 करोड़ रुपये की नकदी तथा 55 करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण जब्त एजेंसी ने कोलकाता और अन्य हिस्सों में इस मामले में छापे मारने के बाद 49.80 करोड़ रुपये की नकदी तथा 55 करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण जब्त किए थे. स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती ‘घोटाले’ में धनशोधन का ईडी मामला सीबीआई की प्राथमिकी से संबंधित है, जिसे कलकत्ता उच्च न्यायालय ने समूह ‘सी’ और ‘डी’ के कर्मचारियों, कक्षा 9-12 के सहायक शिक्षकों तथा प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच करने का निर्देश दिया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: ED, Teachers Recruitment ScamFIRST PUBLISHED : September 19, 2022, 19:59 IST