ताबूत में था मेजर पति पत्नी बोली- तुम मुझसे अधिक देश से प्यार करते थे

पुलवामा अटैक को अंजाम देने वाले आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने वाले मेजर विभूति शंकर ने देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी थी. ताबूत में लेटे शहीद पति मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल से उनकी पत्‍नी निकिता कौल की बातचीत सुनकर पूरा देश रो पड़ा था.

ताबूत में था मेजर पति पत्नी बोली- तुम मुझसे अधिक देश से प्यार करते थे