गुजरात के तट पर बोरे में पड़ा था ₹16 करोड़ का माल कोई नहीं था दावेदार फिर

Gujarat Crime News: गुजरात तट पर पुलिस की टीम गश्‍त कर रही थी. उसी वक्‍त उनकी नजर तीन बोरों पर पड़ी. वहां कोई नहीं था. इसे देखते हुए पुलिस ने बोरों को खोला तो उनके होश उड़ गए. आनन-फानना में FSAL की टीम को मौके पर बुलाया गया.

गुजरात के तट पर बोरे में पड़ा था ₹16 करोड़ का माल कोई नहीं था दावेदार फिर
द्वारका (गुजरात). गुजरात से बड़ी खबर सामने आ रही है. गुजरात तट पर करोड़ों रुपये का माल यूं ही लावारिश हालत में पड़ा था. उसको न तो कोई लेने वाला था और न ही कोई दावेदार. पुलिस का गश्‍ती दल वहां से गुजर रहा था, जब टीम को 3 बोरा पड़ा हुआ मिला. पुलिसवालों ने जब उसे खोलकर देखा तो पैरों तले की जमीन खिसक गई. पुलिस वाले सन्‍न रह गए. पुलिस भी हैरान रह गई. दरअसल, तीनों बोरे में चरस भरा मिला. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में इसकी कीमत तकरीबन 16 करोड़ रुपये आंकी गई है. गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में समुद्र तट पर 16 करोड़ रुपये मूल्य के चरस के 30 पैकेट लावारिस मिले हैं. स्‍थानीय पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि वरवाला के समीप समुद्र तट पर तीन बोरियों में प्रतिबंधित सामग्री पाई गई. देवभूमि द्वारका के पुलिस अधीक्षक नीतेश पांडे ने बताया, ‘दो रात पूर्व तट पर गश्त के दौरान स्थानीय पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) के कर्मियों को वरवाला के पास 30 पैकेटों से भरे तीन प्लास्टिक के बोरे मिले.’ एक्सप्लेनर : गुजरात में कहां से आती है ड्रग्स, कौन खरीदता-बेचता है इन्हें 32 किलो चरस SP नीतेश पांडे ने बताया कि फॉरेंसिक लैब के अधिकारियों को छानबीन के लिए बुलाया गया और उन्होंने पाया कि इन पैकेटों में 32 किलोग्राम चरस है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 16 करोड़ रुपये है. उन्होंने बताया कि एनडीपीएस एक्‍ट के तहत द्वारका पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मादक पदार्थ के गहरे समुद्र से बहकर किनारे आने की आशंका है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. 3300 किलो ड्रग फरवरी महीने में भारतीय नौसेना और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने साझा अभियान के तहत पोरबंदर के तट के नजदीक 3,300 किग्रा ड्रग्स की खेप पकड़ी. नौसेना के मुताबिक, ऑपरेशन में 3,089 किग्रा चरस, 158 किग्रा मेथम्फेटामाइन और 25 किग्रा मॉर्फीन जब्त की गई. बीते कुछ साल में राष्‍ट्रीय और राज्य स्तर की कई एजेंसियों ने गुजरात में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ जब्‍त किय गया है. ज्‍यादातर बार गुजरात के कच्छ, जामनगर, सौराष्‍ट्र की कुछ जगह और दक्षिण गुजरात में ड्रग्‍स की बड़ी खेप जब्‍त की गई है. Tags: Gujarat news, National NewsFIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 22:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed