और भी अच्छा होगानरेंद्र मोदी की 30 सरकार से लोगों को क्या हैं उम्मीदें
और भी अच्छा होगानरेंद्र मोदी की 30 सरकार से लोगों को क्या हैं उम्मीदें
देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने के बाद जहां जनता में खुशी की लहर है, वहीं इस बार लोगों की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं. आइए जानते हैं मोदी सरकार 3.0 में क्या चाहते हैं लोग?
नई दिल्ली. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इनके साथ ही उनके कुल 72 मंत्रियों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. पीएम मोदी के नए मंत्रिमंडल में पुराने मंत्रियों निर्मला सीतारमण, अमित शाह, राजनाथ सिंह, एस जयशंकर, नितिन गडकरी के साथ ही कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया गया है. साथ ही देश के लगभग सभी राज्यों से नेताओं को मंत्री पद दिया गया है. जहां पीएम मोदी अपनी ड्रीम टीम के साथ देश के लिए बेहतरीन काम करने वाले हैं, वहीं जनता को भी उनसे कई उम्मीदें हैं.
मोदी सरकार बनने के बाद देश की जनता की राय जानने के लिए आईएएनएस की टीम ने देश के अलग अलग हिस्सों में लोगों से बात की. इस दौरान लोग पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर उत्साहित नजर आए तो वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि इस कार्यकाल में उन्हें नौकरी और रोजगार पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
ये भी पढ़ें
मोदी कैबिनेट से बाहर होने पर अनुराग ठाकुर का आया रिएक्शन, बोले-बीजेपी से पांच बार सांसद…
मुंबई के रहने वाले सचिन श्रीवास्तव ने कहा कि अच्छा लग रहा है, मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं. उन्होंने देश के लिए काफी कुछ किया है, विकास किया है. आज भारत के बाहर हमारी दूसरे देश में इज्जत है. हमारा वीजा फ्री हो गया है, हाईवे अच्छे हैं। कश्मीर से 370 का मुद्दा उन्होंने खत्म किया. उन्होंने अच्छे से अपना काम किया। जो वो कर रहे वो अच्छा कर रहे, लेकिन निचले तबके के लोगों की समस्याओं पर भी अगर ध्यान दिया जाए तो और भी अच्छा होगा.
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले ऋषि सिंह ने कहा कि बहुत अच्छा है कि मोदी जी आज तीसरी बार शपथ ले रहे हैं, उनके नेतृत्व में हमारा देश आगे बढ़ रहा है. सरकारी नौकरी की समस्या है, लेकिन इसके अलावा मोदी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. आज के समय में सभी को सरकारी नौकरी चाहिए, भले ही उनके अंदर उतनी योग्यता न हो. पिछले दस सालों में इकोनॉमिक स्टेटस, इन्फ्रास्ट्रक्चर, वर्ल्ड स्टेटस, रोड सभी का विकास हुआ है. तीसरे टर्म में नौकरी के विषय को ध्यान रखना चाहिए और बेसिक सैलरी बढ़नी चाहिए.
प्रतापगढ़ के रहने वाले दिवाकर तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमारे लोकप्रिय नेता हैं. कांग्रेस को बस 99 सीट मिली हैं और वो खुश हैं। जबकि, भाजपा को 240 सीट मिली है. नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बहुत काम हुए हैं. सरकार ने काम अच्छा किया है, विकास किया है. पहले बहन-बेटियों को कोई भी छेड़ देता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. तीसरे टर्म में मोदी जी को नौकरी की तरफ ध्यान देना चाहिए, हमें उम्मीद है, मोदी जी नौकरी की भर्ती भी निकालेंगे.
बलरामपुर के राहुल सोनी का कहना है कि पीएम मोदी के दस साल के कार्यकाल में जिस हिसाब से भारत की अर्थव्यवस्था विश्व के टॉप पांच देशों में है, हम आशा करते हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्व में हमारे देश का नाम होगा.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश के लेवल के नहीं, दुनिया लेवल के नेता हैं. शपथ ग्रहण में कई देश के दिग्गज नेता भी शामिल हो रहे हैं, जो हमारे लिए गर्व की बात है। पीएम मोदी इस कार्यकाल में भी मजबूती से काम करेंगे.पीएम मोदी की योजनाओं से लोग लाभान्वित हुए हैं, इसलिए लोगों ने उन्हें एक बार फिर चुना है.
राजस्थान के जयपुर के रहने वाले स्पर्श गौतम ने कहा कि पीएम मोदी लगातार काम कर रहे हैं, देश के लिए काम कर रहे हैं. मोदी जी ने बड़े स्तर पर काम किए हैं. एक भारतीय के तौर पर हमारी इज्जत बढ़ी है.
ये भी पढ़ें
मोदी सरकार में सबसे कम उम्र का कैबिनेट मंत्री बना ‘कंगना का हीरो’, ब्लैक सूट पहनकर ली शपथ तो टिक गईं नजरें..
Tags: Modi Sarkar, Nirmala Sitaraman, PM ModiFIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 22:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed