बम लगा उड़ाई थी ट्रेन 33 लोगों ने गंवाई जान 29 साल बाद आज भी है मिस्ट्री
Train Accident News- ट्रेन नंबर 15658 ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस 30 दिसंबर 1996 को गुवाहाटी से दिल्ली की ओर निकली थी. यह हादसा करीब शाम 7:15 बजे हुआ, जब ट्रेन कोकराझार स्टेशन से निकलने के बाद तेज रफ्तार में दौड़ रही थी. सात मिनट के बाद कोकराझार और फकीराग्राम स्टेशनों के बीच जंगलों से घिरे इलाके में तेज धमाके के साथ विस्फोट हुुआ.