आपकी एक सोच से बढ़ रहा चीनी उद्योग पर संकट! महासंघ ने लगाई बचाने की गुहार

Sugar Production : देश में चीनी के उत्‍पादन और खपत का आंकड़ा गड़बड़ा रहा है. उद्योग के संगठन ने चिंता जताई है कि देश में चीनी को हानिकारक उत्‍पाद माने जाने की वजह से इसकी खपत घट रही, जिसका असर पूरे उद्योग सहित किसान और श्रमिकों पर भी पड़ सकता है.

आपकी एक सोच से बढ़ रहा चीनी उद्योग पर संकट! महासंघ ने लगाई बचाने की गुहार