आज से नए साल तक बारिश का अलर्ट दिल्ली से UP-बिहार तक ठंड का दिखेगा रौद्र रूप
Today Weather: नए साल से पहले मौसम बदल रहा है. राजस्थान में बना पश्चिमी विक्षोभ हिमालय की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है. उत्तर भारत में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक बारिश की चेतावनी जारी किया है. वहीं, अगले तीन दिनों तक ठंड से हल्की राहत की भी बात कही गई है. हालांकि, बारिश के बाद ठंड का रौद्र रूप देखने को मिलेगा.