3 साल बाद दादरी पहुंचेंगे सीएम मनोहर लाल कई सौ करोड़ का देंगे तोहफा
3 साल बाद दादरी पहुंचेंगे सीएम मनोहर लाल कई सौ करोड़ का देंगे तोहफा
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रैली को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रखी गई है. इस दौरान सीएम 10 परियोजनाओं का उद्घाटन और 7 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
प्रदीप साहू
चरखी दादरी. करीब साढ़े 3 साल बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल का दादरी दौरा 8 जुलाई को प्रस्तावित है. सीएम दोपहर करीब 12 बजे होने वाली प्रगति रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान सीएम करोड़ों रुपये की कई परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. रैली की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और अधिकारी दिनभर व्यवस्थाओं में जुटे रहे. दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान व भाजपा नेत्री बबीता फौगाट सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने रैली स्थल का दौरा करते हुए रैली ऐतिहासिक होने का दावा किया.
डीसी श्यामलाल पुनिया व एसपी दीपक गहलावत ने संयुक्त रूप से रैली की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए और सुरक्षा के प्रबंधों की जांच की. रैली स्थल पर स्टेज व डी को वाटर प्रूफ बनाया गया है वहीं आमजन के लिए टैंट के नीचे कुर्सियां रखी गई हैं. जनता कॉलेज स्टेडियम में बारिश के मौसम को देखते हुए हैलीपैड ग्राउंड स्तर से दो फीट ऊंचा बनाया गया है.
500 करोड़ की परियोजनाएं
रैली में मुख्यमंत्री 10 परियोजनाओं का उद्घाटन व 7 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. सोमबीर सांगवान ने फौगाट खाप द्वारा रैली के विरोध करने के फैसले पर कहा कि किसी ने रैली का विरोध नहीं किया व कुछ लोग सिर्फ राजनीति कर रहे हैं. रैली में सीएम द्वारा 500 करोड़ रुपये की परियोजनाएं क्षेत्र को समर्पित की जाएंगी. वहीं भाजपा नेत्री बबीता फौगाट ने दावा किया कि सीएम द्वारा रैली में बड़ी कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा होंगी.
कड़ी होगी सुरक्षा
रैली के दौरान पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था होगी. निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने कहा कि सीएम की प्रगति रैली प्रदेश की बड़ी रैलियों में शामिल होगी. रैली में भीड़ जुटाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता लगातार मेहनत कर रहे हैं. रैली में सांसद कार्तिकेय शर्मा, कृष्णलाल पंवार सहित अनेक मंत्री व नेता रैली में शिरकत करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: CM Manohar Lal Khattar, Haryana newsFIRST PUBLISHED : July 07, 2022, 22:10 IST