आ रही है आफत पहाड़ों पर बारिश दिल्ली-NCR के लिए क्या अलर्ट UP-बिहार का मौसम
Today Weather News: मौसम का मिजाज बदला-बदला लग रहा है. दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में पार औसत के नीचे पहुंच चुका है. मार्च की शुरुआत में जिस प्रकार की गर्मी गिरने की संभावना थी, वैसी गर्मी से महीने की शुरूआत नहीं हुई. वहीं, अगले तीन दिन बाद 9 मार्च से एक बार फिर से एक नई आफत का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
