RCP सिंह का BJP से मोहभंग इस बात से बेहद आहत होकर अब बनाने जा रहे नई पार्टी

RCP Singh News: बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार के सबसे विश्वस्तों में शुमार आरसीपी सिंह ने बाद के दिनों में बीजेपी का दामन थाम लिया था. लेकिन, अब उन्होंने संकेत दिया है कि बीजेपी से उनका मोहभंग हो चुका है और जल्दी ही नई पार्टी बना लेंगे. आरसीपी सिंह ने ऐसा फैसला क्यों किया है इसकी वजह भी बताई है.

RCP सिंह का BJP से मोहभंग इस बात से बेहद आहत होकर अब बनाने जा रहे नई पार्टी
हाइलाइट्स पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने का संकेत दिया. बीजेपी में कोई जिम्मेदारी नहीं मिलने से आहत होकर नई पार्टी बनाने के संकेत. पटना. पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह बहुत जल्द बीजेपी से अलग होकर नई पार्टी बनायेंगे और बिहार में अपनी राजनीतिक क़िस्मत आजमायेंगे. न्यूज 18 से खास बातचीत में आरसीपी सिंह ने बताया कि पिछले तीन महीने से बिहार का दौरा करने के दौरान कार्यकर्ताओं के आग्रह के बाद उन्होंने ये फैसला किया है कि नई पार्टी बना कर अपनी राजनीतिक किस्मत को परखने की कोशिश करेंगे. बता दें कि रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ आरसीपी सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद खास माने जाते थे, लेकिन केंद्रीय मंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार से अलग हो बीजेपी में शामिल हो गए थे. जबसे केंद्रीय मंत्री के पद से हटे तब से आरसीपी सिंह खुद को बीजेपी में असहज महसूस कर रहे थे. उन्होंने बताया कि मैं काम करने वाला राजनीतिक व्यक्तित्व हूं, मैं खाली नहीं बैठना चाहता हूं, लेकिन बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात होने के बाद भी मुझे कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई जो मुझे और मेरे चाहने वाले को नागवार गुजर रहा था. इस वजह से मुझे ऐसा फैसला लेना पड़ा. आरसीपी सिंह से जब पूछा गया कि आप अभी बीजेपी में है तो इसका मतलब हुआ कि आप बीजेपी से अलग हो गए हैं, इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि बीजेपी का सदस्यता अभियान चल रहा है, लेकिन मेरी तो सदस्यता रिन्युअल भी नहीं हुई है, बांकी आप समझ सकते हैं कि मैं अभी जो कहा हूं. वहीं, आरसीपी सिंह से नीतीश कुमार को लेकर भी सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नीतीश जी को लेकर मेरे मन में काफी आदर है और मैं उनका काफी सम्मान करता हूं. परिस्थितियां ऐसी बन गईं कि मुझे नीतीश जी से अलग होना पड़ा, लेकिन आज भी मैं उनका काफी सम्मान करता हूं. आरसीपी सिंह ने कहा कि जितना लंच और डिनर हम दोनों (आरसीपी सिंह और नीतीश कुमार) ने एक साथ किया है उतना शायद ही किसी ने किया होगा, लेकिन आज हालात कुछ और हैं. जदयू में भी कार्यकर्ताओं की पूछ नहीं रही है. कई लोग मुझसे अपनी पीड़ा व्यक्त करते हैं, यही सब वजहों से मैंने फैसला किया कि नई पार्टी बना बिहार के लोगों के बीच जाऊं. Tags: Bihar BJP, Bihar politics, CM Nitish Kumar, RCP SinghFIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 15:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed