उन्हें लग जाए मेरी उमरपति को भेजें करवा चौथ पर ये प्यार भरे चुनिंदा संदेश

Karwa Chauth Wishes 2024: कल यानी 20 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा. करवा चौथ के व्रत का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. खासकर, शादीशुदा महिलाओं को करवा चौथ का बेसब्री से इंतजार होता है. सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. खूब सजती-संवरती हैं. शाम में करवा माता, गणेश भगवान, शिवजी, मां पार्वती की पूजा-अर्चना रीति-रिवाज के साथ करती हैं. उसके बाद चांद निकलने पर अपने व्रत का पारण करती हैं. करवा माता अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद देती हैं. करवा चौथ के इस शुभ अवसर पर आप अपनी सखी-सहेलियों, परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और अपने पतिदेव को करवा चौथ की ढेरों बधाई दे सकती हैं. इसके लिए आप यहां कुछ चुनिंदा Karwa chauth की शुभकामना संदेश सेलेक्ट कर सकती हैं.

उन्हें लग जाए मेरी उमरपति को भेजें करवा चौथ पर ये प्यार भरे चुनिंदा संदेश