अमेरिका से मिल रही तारीख पर तारीख लंबा हुआ अपाचे का इंतेजार
अमेरिका से मिल रही तारीख पर तारीख लंबा हुआ अपाचे का इंतेजार
APACHE NEWS: सरकार की तरफ से 39 अपाचे खरीदने के लिए मंजूरी दी गई थी. वायुसेना के लिए 2015 में हुई अपाचे की डील पर दस्तखत के बाद सरकार ने तय किया कि अब जो भी अपाचे हेलिकॉप्टर की खरीद होगी वह थलसेना के पास जाएंगे. 6 अपाचे तो थलसेना को मिलेंगे. सेना को उम्मीद है कि बाकी बचे 11 अपाचे की डील होती है तो वह उनके हिस्से ही आएगी.