जिस टीचर ने पढ़ाया उसी ने पिलाया जहर रंजिश का शिकार हुए 11 छात्र

तेलंगाना के जयशंकर भूपालपल्ली जिले में एक आवासीय स्कूल के टीचर ने निजी रंजिश में पीने के पानी में जहर मिला दिया. इससे 11 छात्र बीमार हो गए. प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन टीचर्स और एक रसोइया को निलंबित कर दिया और छात्रों की सुरक्षा के लिए सख्त चेतावनी जारी की.

जिस टीचर ने पढ़ाया उसी ने पिलाया जहर रंजिश का शिकार हुए 11 छात्र