भजनलाल सरकार बचाएगी आपका कीमती समय जानें क्या है पूरा प्लान

Rajasthan News : राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपने पहले पूर्ण बजट में प्रदेशभर में एक दर्जन रिंग रोड और बाईपास बनाने का ऐलान किया है. यह प्लान मूर्त रूप लेने पर सफर में आपका कीमत समय बचेगा और आपको छोटे शहरों और कस्बों के ट्रैफिक से मुक्ति मिल जाएगी.

भजनलाल सरकार बचाएगी आपका कीमती समय जानें क्या है पूरा प्लान
जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपने पहले बजट में आम आदमी की परेशानियों का समाधान करने वाली कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की है. इनमें एक घोषणा ऐसी भी है जो आपकी ट्रैफिक जाम की झुंझलाहट को कम कर सकती है. भजनलाल सरकार की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने अपने बजट भाषण में प्रदेश में एक दर्जन रिंग रोड और बाईपास सड़कों का ऐलान किया है. सरकार का प्लान मूर्त रूप लेने के बाद आपको लंबे सफर में कई शहरों के जाम में नहीं फंसना पड़ेगा. आप इन रिंग रोड और बाईपास का उपयोग कर रास्ते में पड़ने वाले कई शहरों और कस्बों में बेवजह अंदर घुसने की परेशानी से बच जाएंगे और अपना कीमती समय बचा पाएंगे. राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने इसके साथ ही ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए प्रदेश के विभिन्न शहरों में कुल पांच ऐलिवेटेड रोड, 11 रेलवे ओवर ब्रिज (ROB), सात फ्लाई ओवर और आठ रेलवे अंडर (RUB) पास बनाए जाने की घोषणा की है. इनमें तीन एलिवेटेड रोड़ जयपुर में दो उदयपुर में बनाया जाना प्रस्तावित है. राजस्थान में इन शहरों में रिंग रोड और बाईपास का ऐलान किया गया है – रिंग रोड़ वाया तारानगर वाया भालेरी सड़क से सरदारशहर सड़क वाया रतनगढ़ सड़क वाया देपालसर सड़क से नेशनल हाईवे नंबर 52 चूरू लागत 200 करोड़ रुपये. – मंडावा-झुंझनूं रोड से सीकर-झुंझुनूं रोड (NH-11 से SH-08) झुंझुनूं लागत 61 करोड़ रुपये. – सीकर-झुंझुनूं रोड से झुंझुनूं-उदयपुरवाटी रोड से झुंझुनूं-चिड़ावा रोड झुंझुनूं लागत 100 करोड़ रुपये. – मंडरायल- करौली-हिंडौन-मावना (SH-22) से गंगापुर- हिंडौन-बयाना-भरतपुर (SH-01) हिंडौन सिटी (करौली) लागत 85 करोड़ रुपये. – बाई पास नेशनल हाईवे नंबर 58 से मेगा हाईवे (सुजानगढ़) चूरू लागत 75 करोड़ रुपये. – बरसो से त्योंगा भरतपुर लागत 200 करोड़ रुपये. – लुधावई टोल से तुहिया वाया मुरवारा, भांडोर भरतपुर लागत 150 करोड़ रुपये. – नेशनल हाईवे नंबर 52 रामू का बास से स्टेट हाईवे नंबर 8 कुडली सीकर लागत 90 करोड़ रुपये. – हनुमानगढ़-सूरतगढ़ रोड से हनुमानगढ़-संगरिया सड़क मार्ग तक लागत 200 करोड़ रुपये. – नेशनल हाईवे नंबर 123 से नेशनल हाईवे 11बी तक धौलपुर लागत 154 करोड़ 64 लाख रुपये. – नेशनल हाईवे नंबर 44 से स्टेट हाईवे 2ए धौलपुर लागत 131 करोड़ 76 लाख रुपये. – सूरवाल से कुस्तला सवाईमाधोपुर लागत 130 करोड़ 14 लाख रुपये. जमीनों के बढ़ेंगे भाव! भजनलाल सरकार की ये योजनाएं मूर्त रूप लेने के बाद इन शहरों से होकर लंबे सफर पर जाने वाले लोगों को छोटे-छोटे कस्बों और शहरों में नहीं घुसना पड़ेगा. वे सरपट इनको बाईपास कर अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच पाएंगे. बहरहाल भजनलाल सरकार का राजस्थान के विकास का रोड मैप देखकर लोग बेहद खुश हैं. इन इलाकों से बाईपास और रिंग रोड निकलने से यहां जमीनों के भाव बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. Tags: Bhajan Lal Sharma, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 12:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed