खुद को हिंदू बताकर शादीशुदा मुस्लिम युवक ने नाबालिग दलित लड़की से रचाई शादी गिरफ्तार

POCSO Act: सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज ने कहा कि आरोपी नसीम को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता की मां के आवेदन पर नसीम के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, एससी एसटी एक्ट, धारा 420, 376, बाल विवाह अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. एसडीपीओ के मुताबिक पहली नजर में यह फैक्ट सामने आ रहा है कि नसीम ने फर्जी आधार कार्ड बनाकर और धोखा देकर एक हिंदू नाबालिग लड़की से शादी रचाई है.

खुद को हिंदू बताकर शादीशुदा मुस्लिम युवक ने नाबालिग दलित लड़की से रचाई शादी गिरफ्तार
पूर्णिया. पूर्णिया में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है. शादीशुदा एक मुस्लिम युवक ने यहां अपना फर्जी आधार कार्ड बनाकर खुद को कुवांरा और हिंदू बताकर एक नाबालिग महादलित हिंदू लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. फिर मंदिर में उससे शादी भी रचा ली. मामले का भंडाफोड़ होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पूर्णिया में गिरफ्तार इस युवक की पहचान मोहम्मद नसीम के रूप में हुई है. वह माधोपारा के रहनेवाले मुजीबुर रहमान का बेटा है. उसने हिंदू नाबालिग महादलित लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाया. उसने लड़की को खुद के हिंदू होने की बात कही. इसके लिए उसने फर्जी आधार कार्ड बनावाई. फिर उससे लड़की से शादी रचा ली. यह मामला मरंगा थाना के सौसा गांव का है. अपने माता-पिता के साथ मरंगा थाने पहुंची 16 साल की यह महादलित लड़की 7वीं कक्षा में पढ़ती है. लड़की ने न्यूज18 से कहा कि डेढ़ महीने पहले वह यूको बैंक गई थी. वहां फॉर्म भरने में नसीम नाम के एक लड़के ने उसकी मदद की थी. फिर लड़के ने उसका मोबाइल नंबर लिया था. इसके बाद वह अक्सर फोन करता था. इस तरह इन दोनों के बीच प्रेम की शुरुआत हुई. एक महीने पहले वह सोनू यादव पिता अशोक यादव के नाम से बना आधार कार्ड दिखाकर खुद को हिंदू बताया. फिर उसने कामाख्या मंदिर में शादी कर ली. लड़की ने बताया कि कल जब उसने नसीम की जेब में दूसरा आधार कार्ड देखा, तो उसमें उसका नाम मोहम्मद नसीम था. नसीम ने खुद को हिंदू बताकर धोखे से शादी रचा ली और उसके साथ एक महीने तक संबंध बनाता रहा. लड़की ने कहा कि अब वह चाहती है नसीम को कड़ी से कड़ी सजा मिले. लड़की के माता-पिता ने कहा कि जब कल पता चला कि लड़का मुस्लिम है तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई. उन्होंने इसकी सूचना अपने गांववालों को दी. फिर गांववालों ने नसीम के परिजनों को इसकी सूचना दी. तो नसीब की पहली पत्नी और ससुर आए और तब सारा भेद खुला कि नसीम पहले से शादीशुदा है. उसने धोखा देकर उनकी बेटी के साथ शादी रचा ली है. शादी से पहले नसीम ने माधोपारा में किसी और का घर दिखा कर कहा कि यह उसी का मकान है. लड़की के पिता ने कहा कि यह पूरी तरह लव जिहाद का मामला है. नसीम की पहली पत्नी जोशनारा खातून ने कहा कि नसीम ने 5 साल पहले उसके साथ शादी रचाई थी. उसे दो बच्चे भी हैं. फिर उसने फर्जी आधार कार्ड बनाकर दूसरी लड़की से शादी रचाई है. अब उनके दोनों छोटे बच्चे का क्या होगा. आरोपी नसीम ने स्वीकार किया कि उसने फर्जी आधार कार्ड बना कर खुद को हिंदू बता कर नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाकर उसे शादी की है. इस बाबत सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज ने कहा कि आरोपी नसीम को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता की मां के आवेदन पर नसीम के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, एससी एसटी एक्ट, धारा 420, 376, बाल विवाह अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. एसडीपीओ के मुताबिक पहली नजर में यह फैक्ट सामने आ रहा है कि नसीम ने फर्जी आधार कार्ड बनाकर और धोखा देकर एक हिंदू नाबालिग लड़की से शादी रचाई है. लव जिहाद के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Love jihad, POCSO caseFIRST PUBLISHED : July 07, 2022, 22:11 IST