मोदी के दाएं नड्डा बाएं नायडू और 36 घंटे में 360 ड‍िग्री घूम गई राजनीत‍ि

NDA Meeting News:बताया जा रहा है क‍ि पीएम आवास में एनडीए की बैठक करीब 1 घंटा तक चली. इस बैठक में नीतीश कुमार ने कहा है क‍ि हम लोग मजबूती के साथ आपके साथ है. बिना देरी के सरकार बननी चाहिए. वहीं बीजेपी संसदीय दल की बैठक 7 जून को सुबह 11 बजे होगी. माना जा रहा है क‍ि पीएम नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल का शपथ ग्रहण 9 जून को राष्‍ट्रपत‍ि भवन में हो सकता है.

मोदी के दाएं नड्डा बाएं नायडू और 36 घंटे में 360 ड‍िग्री घूम गई राजनीत‍ि
नई दिल्ली. राजनीत‍ि कैसे बदलती है इसकी तस्‍दीक बुधवार को एनडीए की बैठक में देखने को म‍िली. लोकसभा चुनाव के नतीजों की जैसे-जैसे तस्‍वीर साफ हुई तो यह समझ आ गया क‍ि बीजेपी को अगर अगली पांच साल सरकार चलानी है तो चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और नीतीश कुमार की जेडीयू का समर्थन जरूर चाह‍िए. इसका असर एनडीए की बैठक में भी देखने को म‍िला. इस फोटो में पीएम मोदी के दाएं ओर जेपी नड्डा द‍िखाई दे रहे हैं तो बाएं ओर आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू द‍िखाई द‍िए. एनडीए की इस बैठक में सभी सहयोगी दल के प्रमुख पहुंचे. बैठक की जो फोटो सामने आई है उसमें पीएम मोदी के दाएं ओर नड्डा के बाद राजनाथ स‍िंह और फ‍िर अम‍ित शाह बैठे नजर आ रहे हैं. वहीं बाएं ओर चंद्रबाबू नायडू के बाद नीतीश कुमार और फ‍िर श‍िवसेना श‍िंदे गुट के प्रमुख एक नाथ श‍िंदे बैठे नजर आए. आपको बता दें क‍ि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 240, टीडीपी को 16 और जेडीयू को 12 सीटों पर जीती हैं. ऐसे में सरकार बनाने के ल‍िए बीजेपी को दो मुख्‍य दल टीडीपी और जेडीयू के समर्थन की जरूरत पड़ेगी. एनडीए की बैठक में पीएम मोदी और नायडू बताया जा रहा है क‍ि पीएम आवास में एनडीए की बैठक करीब 1 घंटा तक चली. इस बैठक में नीतीश कुमार ने कहा है क‍ि हम लोग मजबूती के साथ आपके साथ है. बिना देरी के सरकार बननी चाहिए. वहीं बीजेपी संसदीय दल की बैठक 7 जून को सुबह 11 बजे होगी. माना जा रहा है क‍ि पीएम नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल का शपथ ग्रहण 7 जून को राष्‍ट्रपत‍ि भवन में हो सकता है. इससे पहले लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद परंपरा के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा सौंप दिया. राष्ट्रपति मुर्मू ने पीएम मोदी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और नई सरकार के कार्यभार संभालने तक उनसे पद पर बने रहने का अनुरोध किया है. राष्ट्रपति भवन की तरफ से बयान जारी कर बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति से मुलाकात की और मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा सौंप दिया. राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और नरेंद्र मोदी और मंत्रिपरिषद से नई सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया है. इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में पीएम आवास पर हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में वर्तमान लोकसभा (17वीं लोकसभा) को भंग करने की सिफारिश को मंजूरी दी गई थी. पीएम आवास पर केंद्रीय मंत्रिपरिषद की भी बैठक हुई, जिसके बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंपा. एनडीए की बैठक में पीएम मोदी के साथ भाजपा और सहयोगी दलों के नेता एनडीए गठबंधन की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 7 जून को हो सकता है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी सहित केंद्र सरकार के सभी वर्तमान मंत्रियों को बुधवार रात डिनर पर भी आमंत्रित किया है. मंगलवार को आए चुनावी नतीजों में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को फिर से बहुमत मिल गया है. लेकिन, चुनावी नतीजों ने भाजपा के सहयोगियों चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और नीतीश कुमार की जेडीयू की भूमिका को महत्वपूर्ण बना दिया है इसलिए भाजपा की पहली कोशिश एनडीए के सभी सहयोगी दलों को मजबूती से अपने साथ बनाए रखने की है. Tags: Lok Sabha Election Result, PM ModiFIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 18:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed