बंगाल की खाड़ी से ही क्यों बनते हैं ज्यादातर तूफान मोंथा भी यहीं से बना
मोंंथा तूफान बंगाल की खाड़ी में बनकर उठ चुका है. अब ये तेजी से आंध्र की ओर बढ़ रहा है. आखिर भारतीय उपमहाद्वीप के ज्यादातर तूफान बंगाल की खाड़ी से ही क्यों बनते हैं और तबाही मचाते हैं.