खुशबू से महक उठेगा हर कोना ऐसे लगाएं और संवारें अपने घर पर रजनीगंधा का पौधा

रजनीगंधा- जिसका नाम ही बताता है रात की सुगंध! सूरज ढलते ही इसकी मादक खुशबू पूरे माहौल को महका देती है. सुंदर सफेद फूलों वाला यह पौधा न सिर्फ घर की शोभा बढ़ाता है, बल्कि इसकी खेती से आप गजरा, पूजा और सजावट के लिए भी फूल प्राप्त कर सकते हैं.

खुशबू से महक उठेगा हर कोना ऐसे लगाएं और संवारें अपने घर पर रजनीगंधा का पौधा