खुशबू से महक उठेगा हर कोना ऐसे लगाएं और संवारें अपने घर पर रजनीगंधा का पौधा
रजनीगंधा- जिसका नाम ही बताता है रात की सुगंध! सूरज ढलते ही इसकी मादक खुशबू पूरे माहौल को महका देती है. सुंदर सफेद फूलों वाला यह पौधा न सिर्फ घर की शोभा बढ़ाता है, बल्कि इसकी खेती से आप गजरा, पूजा और सजावट के लिए भी फूल प्राप्त कर सकते हैं.