शंघाई एयरपोर्ट पर क्यों रोकी अरुणाचल की बेटी MEA ने चीन को अच्छे से सुनाया
China News in Hindi: शंघाई एयरपोर्ट पर अरुणाचल की महिला को 18 घंटे हिरासत में रखने पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई. चीन ने पासपोर्ट में अरुणाचल प्रदेश का नाम दिखने पर रोक लगाई. भारत ने इसे राजनीतिक दबाव और अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन बताया. वाणिज्य दूतावास ने तुरंत मदद की. भारत ने स्पष्ट किया कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है और नागरिकों के अधिकार पर कोई समझौता नहीं होगा.