कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का बड़ा बयान: चुनावों में दखल देकर लोकतंत्र पर हमला करने की कोशिश में है चीन
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का बड़ा बयान: चुनावों में दखल देकर लोकतंत्र पर हमला करने की कोशिश में है चीन
Canada News: एशिया और यूरोप में अपना दबदबा बनाने की कोशिशों के बीच चीन की नजर अब कनाडा पर बनी हुई हैं. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मंगलवार को चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि चीन कनाडा और उनके इंस्टीट्यूशंस के खिलाफ आक्रामक होते हुए लोकतंत्र पर हमले कर रहा है. जस्टिन ट्रूडो का आरोप है कि चीन उनके देश के चुनाव में दखलंदाजी करने की लगातार कोशिश कर रहा है.
कनाडा. एशिया और यूरोप में अपना दबदबा बनाने की कोशिशों के बीच चीन की नजर अब कनाडा पर बनी हुई हैं. अमेरिका के साथ-साथ कनाडा भी चीन का पूरा विरोधी माना जाता है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मंगलवार को चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि चीन कनाडा और उनके इंस्टीट्यूशंस के खिलाफ आक्रामक होते हुए लोकतंत्र पर हमले कर रहा है. जस्टिन ट्रूडो का आरोप है कि चीन उनके देश के चुनाव में दखलंदाजी करने की लगातार कोशिश कर रहा है. कनाडा की खुफिया एजेंसी ने हाल के चुनाव में चीन समर्थित उम्मीदवारों के खुफिया नेटवर्क की पहचान की थी.
जस्टिन ट्रूडो के इस बयान ने देश में खलबली मचा दी है. वहीं कनाडा की मीडिया में दावा किया गया है कि चीन ने अपने पुलिस अधिकारियों को कनाडा भेजा है जो चीन के मंसूबों को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं. चीन की सक्रियता को लेकर कनाडा इंटेलिजेंस की तरफ से जो इनपुट प्रधानमंत्री ट्रूडो दिया गया उसमें बताया गया कि 2019 के संघीय चुनावों में चीन कम से कम 11 उम्मीदवारों का समर्थन कर रहा था. एक मामले में ढाई लाख डॉलर देने की बात भी कही गई है. वहीं चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इसका खंडन किया है. उसकी तरफ से कहा गया कि चीन को कनाडा के आंतरिक मामलों में उसकी कोई दिलचस्पी नहीं है.
ट्रूडो के बयान के आधार पर स्थानीय मीडिया की तरफ से आ रही खबरों के अनुसार कथित तौर पर ये ऑपरेशन टोरंटो में चीन के वाणिज्य दूतावास से चलाया जा रहा था. इसके पीछे जो मकसद बताया जा रहा है उसमें सांसदों के ऑफिस में अपने लोगों को रखे जाने और नीतियों को प्रभावित करने का प्लान था. ट्रूडो के इस बयान पर चीन ने अब पलटवार किया है. चीन का कहना है कि कनाडा को चीन के साथ संबंधों को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी करना बंद कर देना चाहिए. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयानों का हवाला देते हुए चीन के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को ये बयान जारी किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Canada, China news, International newsFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 22:37 IST