हिमालय से हिम ही गायब! बर्फ का यह कैसा अकाल अब तक सूने क्यों पड़े हैं पहाड़
हिमालय से हिम ही गायब! बर्फ का यह कैसा अकाल अब तक सूने क्यों पड़े हैं पहाड़
IMD Snowfall Alert: उत्तराखंड के पहाड़ अब तक बर्फबारी के इंतजार में हैं. उत्तराखंड के केदारनाथ, बदरीनाथ और औली में दिसंबर तक बर्फबारी नहीं हुई है. इससे पर्यटक और कारोबारी मायूस हैं. हालांकि, अब मौसम विभाग ने 1 दिसंबर से भारी बर्फबारी की संभावना जताई है. अब सवाल है कि पहले नवंबर में ही बर्फबारी हो जाती थी. दिसंबर में पहाड़ सफेद चादर से ढके रहते थे, मगर अब जनवरी आने को है, मगर बर्फबारी नहीं दिखी है. चलिए जानते हैं असल कारण.