दुश्मनों का काल! क्या है भारत की K-15 मिसाइल दुनिया देखेगी देसी हथियार का दम

दुश्मनों का काल! क्या है भारत की K-15 मिसाइल दुनिया देखेगी देसी हथियार का दम
K-15 Missile: समंदर का सिकंदर बनने को आइएनएस अरिहंत का यार आईएनएस अरिघात सबमरीन तैयार है. इससे समंदर में भारतीय नौसेना की की ताकत और भी बढ़ेगी. यह सबमरीन K-15 मिसाइल से लैस है, जो कि बहुत ही घातक बैलेस्टिक मिसाइल है. यह मिसाइल दुश्मनों के लिए काल है. इसे रक्षा अनुसंधान एजेंसी, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की मदद से बनाया गया है. तो चलिए आज जानते हैं कि यह K-15 मिसाइल क्या है? इसकी खासियत क्या है? K-15 मिसाइल, जिसे सागरिका मिसाइल भी कहा जाता है. इसे भारत द्वारा विकसित किया गया था. यह एक पनडुब्बी से प्रक्षेपित बैलिस्टिक मिसाइल (SLBM) है. इसे भारत की प्रमुख रक्षा अनुसंधान एजेंसी, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के अलावा अन्य भारतीय संगठनों और उद्योगों के सहयोग से डिजाइन और विकसित किया गया है. K-15 मिसाइल इनके द्वारा विकसित की गई है-  रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) भारतीय नौसेना मालूम हो कि K-15 मिसाइल का विकास भारत के स्वदेशी मिसाइल विकास कार्यक्रम के तहत किया गया है. इसके विकास का कार्यक्रम 1990 के दशक में शुरू हुआ था. 2007 में पहली बार इसकी सफल फायरिंग टेस्टिंग हुई थी. यह भारतीय नौसेना की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बियों को ताकत देता है. K-15 मिसाइल की विशेषताएं- रेंज- K-15 मिसाइल की रेंज 750 किलोमीटर (466 मील) है. श्रेणी- यह एक पनडुब्बी से प्रक्षेपित बैलिस्टिक मिसाइल (एसएलबीएम) मिसाइल है. वारहेड- यह मिसाइल एक उच्च विस्फोटक या परमाणु वारहेड ले जाने में सक्षम है. नेविगेशन- इसे जीपीएस या फिर भारत की नेविगेशन सिस्टम NavIC से गाइड कर, दुश्मनों के लोकेशन की टारगेट दी जाती है. प्रोपल्शन- K-15 मिसाइल को लॉन्च पैड से बाहर निकलने और पानी की सतह से ऊपर उठने के लिए एक गैस बूस्टर दिया गया है. इसके बाद एक ठोस रॉकेट मोटर को फायर किया जाता है, जिससे यह उड़ान भरती है. लंबाई- K-15 मिसाइल की सटीक लंबाई को पब्लिक नहीं किया गया है. लेकिन, यह K मिसाइल परिवार का हिस्सा है, K-4 मिसाइल की लंबाई 10 मीटर है, तो इसके आधार पर इसकी लंबाई का अनुमान लगाया जा सकता है. वजन- K-15 मिसाइल का वजन 6.6 और 7.7 टन के बीच है. Tags: Indian navyFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 12:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed