21 IIM 5500 सीटें किसकी फीस है सबसे कम कितने लाख तक का मिलेगा प्लेसमेंट

IIM Fees Structure: एमबीए के लिए स्टूडेंट्स की पहली पसंद आईआईएम यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट होता है. देश के सबसे प्रतिष्ठित मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में एडमिशन मिल पाना आसान नहीं होता है. इसके लिए देश के सबसे कठिन एग्जाम्स में शामिल कैट परीक्षा पास करनी होती है. जानिए सभी आईआईएम की टोटल फीस कितनी है.

21 IIM 5500 सीटें किसकी फीस है सबसे कम कितने लाख तक का मिलेगा प्लेसमेंट
नई दिल्ली (IIM Fees Structure). आईआईएम में एडमिशन मिलना मुश्किल है लेकिन इसका प्लेसमेंट रेट काफी हाई है. इसीलिए हर साल 2 लाख से ज्यादा युवा एमबीए एंट्रेंस एग्जाम यानी कैट परीक्षा देते हैं. आईआईएम की फीस अन्य मैनेजमेंट संस्थानों की तुलना में ज्यादा है. ज्यादातर युवाओं को आईआईएम में एडमिशन के लिए एजुकेशन लोन की जरूरत पड़ती है. आईआईएम फीस स्ट्रक्चर 2024 में हॉस्टल फीस व अन्य खर्च भी शामिल हैं. भारत में कुल 21 आईआईएम हैं. इनमें से 7 को बेबी आईआईएम का दर्जा दिया गया है. आईआईएम से एमबीए या पीजीडीएम कोर्स करने के लिए कैट परीक्षा पास करना जरूरी है. 21 आईआईएम में करीब 5500 सीटें हैं. हर साल 2 लाख से ज्यादा युवा आईआईएम में एडमिशन के लिए कैट परीक्षा देते हैं (IIM Admission). इससे युवाओं में आईआईएम का क्रेज और परीक्षा में कॉम्पिटीशन के स्तर का अंदाजा लगाया जा सकता है. जानिए आईआईएम फीस स्ट्रक्चर. IIM Fees for MBA: आईआईएम में एमबीए की फीस कितनी है? आईआईएम से एमबीए करना आसान नहीं है. पहले तो एडमिशन मिलना मुश्किल हो जाता है, फिर इसकी फीस चुकाने के लिए हाई बजट की जरूरत पड़ती है. आईआईएम संबलपुर की फीस सबसे कम बताई जाती है. वहीं, आईआईएम अहमदाबाद की फीस सबसे ज्यादा है. अधिकतर आईआईएम की फीस 13 लाख से 26 लाख रुपये के बीच में है. अगर आप आईआईएम के एमबीए या पीजीडीएम कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो जानिए हर ब्रांच का फीस स्ट्रक्चर. यह भी पढ़ें- भारत में है 7 बेबी IIM, कैसे मिलेगा एडमिशन, कितनी है फीस? 1- आईआईएम अहमदाबाद (IIM Ahmedabad Fees) फीस- करीब 26 लाख रुपये एवरेज पैकेज- करीब 34 लाख रुपये 2- आईआईएम बैंगलोर (IIM Bangalore Fees) फीस- करीब साढ़े 24 लाख रुपये एवरेज पैकेज- 35.31 लाख रुपये 3- आईआईएम कोलकाता (IIM Calcuta Fees) फीस- 25-27 लाख रुपये एवरेज पैकेज- 35 लाख के आस-पास 4- आईआईएम लखनऊ (IIM Lucknow Fees) फीस- 20-21 लाख रुपये एवरेज पैकेज- 32.2 लाख रुपये 5- आईआईएम कोझिकोड (IIM Kozhikode Fees) फीस- करीब 21 लाख रुपये एवरेज पैकेज- 31 लाख रुपये 6- आईआईएम इंदौर (IIM Indore Fees) फीस- 21-23 लाख रुपये एवरेज पैकेज- 30.21 लाख रुपये 7- आईआईएम शिलॉन्ग (IIM Shillong Fees) फीस- 22 लाख रुपये एवरेज पैकेज- 26.96 लाख रुपये 8- आईआईएम रोहतक (IIM Rohtak Fees) फीस- करीब 18.30 लाख रुपये एवरेज पैकेज- 18.73 लाख रुपये 9- आईआईएम त्रिची (IIM Trichy Fees) फीस- 21 लाख रुपये एवरेज पैकेज- 20.55 लाख रुपये 10- आईआईएम उदयपुर (IIM Udaipur Fees) फीस- करीब 20 लाख रुपये एवरेज पैकेज- 20.32 लाख रुपये 11- आईआईएम रांची (IIM Ranchi Fees) फीस- 17.50 लाख रुपये एवरेज पैकेज- 17.30 लाख रुपये 12- आईआईएम रायपुर (IIM Raipur Fees) फीस- करीब 17 लाख रुपये एवरेज पैकेज- 21.04 लाख रुपये 13- आईआईएम काशीपुर (IIM Kashipur Fees) फीस- 17.30 लाख रुपये एवरेज पैकेज- 18.10 लाख रुपये 14- आईआईएम नागपुर (IIM Nagpur Fees) फीस- 18-19 लाख रुपये एवरेज पैकेज- 16.74 लाख रुपये 15- आईआईएम विशाखापत्तनम (IIM Vishakhapatnam Fees) फीस- करीब 17-18 लाख रुपये एवरेज पैकेज- 16.61 लाख रुपये 16- आईआईएम अमृतसर (IIM Amritsar Fees) फीस- 15-16 लाख रुपये एवरेज पैकेज- 16.51 लाख रुपये 17- आईआईएम बोधगया (IIM Bodhgaya Fees) फीस- करीब 15.50 लाख रुपये एवरेज पैकेज- 15 लाख रुपये 18- आईआईएम संबलपुर (IIM Sambalpur Fees) फीस- 13-20 लाख रुपये (विभिन्न कोर्स की फीस अलग है) एवरेज पैकेज- 16.63 लाख रुपये 19- आईआईएम सिरमौर (IIM Sirmaur Fees) फीस- करीब 16 लाख रुपये एवरेज पैकेज- 14.45 लाख रुपये 20- आईआईएम जम्मू (IIM Jammu Fees) फीस- 17.15 लाख रुपये एवरेज पैकेज- 16.50 लाख रुपये 21- आईआईएम मुंबई (IIM Mumbai Fees) फीस- करीब 14 लाख रुपये ट्यूशन फीस एवरेज पैकेज- 29-30 लाख रुपये IIM Fees Structure: आईआईएम की फीस में क्या-क्या शामिल है? आईआईएम की टोटल फीस में कई तरह के खर्च शामिल हैं- 1- ट्यूशन फी 2- निजी खर्च 3- बोर्डिंग (रहने का खर्च) 4- ट्रैवल 5- कोर्स मटीरियल 6- मेस की फीस 7- लाइब्रेरी 8- इंटरनेट 9- लैपटॉप और कंप्यूटर 10- Alumni एक्टिविटी 11- अन्य जरूरी खर्च यह भी पढ़ें- किस IIT की फीस है सबसे कम? कितने लाख में हो जाएगा बीटेक, समझिए पूरा हिसाब-किताब Tags: Career Guidance, Career Tips, IIM Ahmedabad, University educationFIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 09:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed