छापों पर बिफरे राजद नेता मनोज झा ने कहा- सीबीआई और ईडी अधिकारी घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे

CBI raids: राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि अगर जनता से समर्थन मांग लिया जाए और उसे यह बताया जाए कि गरीबों की बात करनेवाले नेताओं के घरों पर छापे पड़ रहे हैं तो यकीन मानिए कि सीबीआई और ईडी के अधिकारी घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे. यह धमकी नहीं है केवल आईना दिखा रहा हूं. बहुत जल्द बिहार आपको तौर तरीके समझा देगा.

छापों पर बिफरे राजद नेता मनोज झा ने कहा- सीबीआई और ईडी अधिकारी घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे
हाइलाइट्समनोज झा ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता जाएंगे और अधिकारियों को गुलाब फूल भेंट करेंगे. राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि यह केवल और केवल घटिया राजनीति है. पटना. हाल के दिनों में राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं के घर हुई सीबीआई छापेमारी के बाद बिहार की राजनीति पूरी तरीके से उबाल पर है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक दिन पहले बिहार के केंद्रीय मंत्रियों और सीबीआई के अधिकारियों को चेतावनी तक दे डाली थी. शुक्रवार को तेजस्वी के अंदाज में अब राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने भाजपा और केंद्रीय एजेंसियों को कड़ी चेतावनी दी. राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि अगर जनता से समर्थन मांग लिया जाए और उसे यह बताया जाए कि गरीबों की बात करनेवाले नेताओं के घरों पर छापे पड़ रहे हैं तो यकीन मानिए कि सीबीआई और ईडी के अधिकारी घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे. यह धमकी नहीं है केवल आईना दिखा रहा हूं. बहुत जल्द बिहार आपको तौर तरीके समझा देगा. मनोज झा यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि विरोध का भी तरीका जनता समझा देगी. मनोज झा ने कहा कि गांधीवादी तरीका भी विरोध का होता है और हमारे कार्यकर्ता जाएंगे और अधिकारियों को गुलाब का फूल भेंट करेंगे. हमारे कार्यकर्ता कहेंगे कि स्वस्थ हो जाइए. गुरुग्राम के मॉल की चर्चा करते हुए मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव ने साक्ष्य रखकर यह बता दिया है. मनोज झा ने कहा कि 20 घंटे से अधिक का वक्त बीत जाने के बावजूद भाजपा की तरफ से कुछ नहीं कहा गया. सीबीआई ने अभी तक माफी नहीं मांगी है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर और भिवानी के सांसद का नाम सामने आया तो चुप्पी साध ली गई है. यह चलने वाला नहीं है. कोर्ट का दरवाजा खटखटाना दूसरी बात है. हम इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगे. राजद सांसद ने कहा कि हम जनता से कहेंगे कि हम नौकरी की बात कर रहे हैं तो वे हमारे यहां छापे मार रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता सड़कों पर उनका निकलना बंद कर देगी. मनोज झा ने कहा कि सेल डीड तो सबके घरों में पाए जाते हैं. 100 लोगों के घर छापे में पड़ेंगे तो सौ सेल डीड मिल ही जाएगी. दरअसल यह हैरानी की बात नहीं है. यह केवल और केवल घटिया राजनीति है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, CBI Raid, RJD leaderFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 21:07 IST