टॉयलेट में फन फैलाए बैठा था कोबरा गुस्सैल रवैया देखकर घर का मालिक थर्राया
टॉयलेट में फन फैलाए बैठा था कोबरा गुस्सैल रवैया देखकर घर का मालिक थर्राया
Cobra Snake Rescue Video: हरियाणा के फतेहाबाद में लगातार सांप निकलते रहे हैं. बीते दिनों यहां पर भारत का सबसे जहरीला सांप मिला था. हालांकि, इन्हें रेस्क्यू करने के बाद जंगल में छोड़ा जाता है.
फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद क्षेत्र में मॉनसूनी सीजन में लगातार जहरीले सांपों के रिहायशी क्षेत्रों में निकलने का सिलसिला जारी है. फतेहाबाद के गांव ढांड में एक परिवार की सांसें उस समय अटक गई. जब उनके शौचालय घर में टॉयलेट सीट पर एक बड़ा कोबरा फन फैलाकर बैठा हुआ था. कोबरा बड़ी तेजी से फुंकार मार रहा था और इससे उसके गुस्से का अंदाजा लगाया जा सकता था. कोबरे को देखकर मकान मालिक और घर के लोग डर गए.
गनीमत रही कि उसके समय रहते पता चलने पर किसी की जान जाने से बच गई. स्नेक मैन पवन जोगपाल ने मौके पर जाकर सांप को काबू किया और उसे खुले जगह पर छोड़ दिया. जब वह कोबरा को रेस्क्यू कर रहे थे तो उसने उनपर हमले की कोशिश भी की.
पवन ने बताया कि गांव ढांड में ग्रामीण के कॉल पर वह गांव में पहुंचे तो एक घर के शौचालय में सांप फ्लश पर चढ़कर फन फैलाए बैठा था और फुंकार रहा था. उन्होंने पता किया तो तो सांप दो-तीन दिन से क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर दिखा था. उन्होंने बताया कि सांप या तो डर कर या फिर गुस्सा होकर इस तरह फुंकार मारता है और लगातार फन ताने बैठा रहता है. समय रहते उसे पकड़ लिया गया.
कोबरा देश का चौथा सबसे जहरीला सांप
उन्होंने बताया कि कोबरा देश का चौथा सबसे जहरीला सांप माना जाता है, जिसके डसने से शरीर का स्नायु तंत्र धीरे-धीरे काम करना बंद कर जाता है और जल्द इलाज न मिलने पर व्यक्ति की मौत हो जाती है. गौरतलब है कि हरियाणा के फतेहाबाद में लगातार सांप निकलते रहे हैं. बीते दिनों यहां पर भारत का सबसे जहरीला सांप मिला था.
Tags: Cobra snake, Haryana News Today, Wildlife departmentFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 12:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed