Dharampur Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग जानें क्या इस बार बदलेगी बाजी

Dharampur Assembly Election Result 2022: धरमपुर विधानसभा चुनाव (Dharampur assembly election) में वोटों की गिनती कुछ देर में शुरू होने वाली है. धरमपुर सीट पर पहले चरण में 1 दिसंबर को वोटिंग हुई थी.

Dharampur Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग जानें क्या इस बार बदलेगी बाजी
Dharampur Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. धरमपुर सीट के चुनावी नतीजे भी थोड़ी देर में आने शुरू हो जाएंगे. यहां पर पहले चरण में 1 दिसंबर को मतदान हुआ था. इस सीट के लाइव रिजल्ट यहां देख सकते हैं. धरमपुर विधानसभा सीट वलसाड जिले और वलसाड लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है.  इस सीट के लिए बीजेपी ने एक बार फिर से सीटिंग विधायक अरविंद भाई छोटू भाई पटेल (Arvind Bhai Chhotu Bhai Patel) पर ही भरोसा जताया था. वहीं कांग्रेस ने किशन पटेल (Kishan Patel) और आम आदमी पार्टी ने कमलेश पटेल (Kamlesh Patel) पर दांव लगाया है. 2017 में बीजेपी ने मारी थी बाजी  वलसाड जिले की धरमपुर विधानसभा सीट पर 15 साल से कांग्रेस का वर्चस्व था. लेकिन, साल 2017 में हुए चुनाव में बीजेपी के अरविंद छोटू भाई पटेल ने बाजी मार ली थी. इस बार कांग्रेस फिर वापसी करने की जुगत में है. लेकिन, आम आदमी पार्टी के शामिल होने के चलते इस बार मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. 2017 से पहले के तीन चुनाव कांग्रेस ने जीते थे साल 2017 के चुनाव में बीजेपी के अरविंद छोटूभाई पटेल को 94944 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस के ईश्वर भाई ढेड़ाभाई पटेल को 72668 वोट मिले थे. इसके चलते दोनों के बीच जीत हार का अंतर 22246 वोटों का था. इससे पहले 2012, 2007 और 2002 के तीनों चुनाव कांग्रेस में जीते थे. यहां इतनी है वोटर्स की संख्या धरमपुर विधानसभा सीट पर 251084 वोटर्स की संख्या है. इनमें से 125815 महिला मतदाता हैं जबकि 125259 पुरुष मतदाता हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly Elections 2022, Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:56 IST