Gandevi Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां 22 साल से सत्ता में है बीजेपी
Gandevi Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां 22 साल से सत्ता में है बीजेपी
Gandevi Assembly Election Result 2022: गणदेवी विधानसभा चुनाव में (Gandevi Vidhansabha Election) वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां पर पहले चरण में एक दिसंबर को वोट डाले गए थे.
Gandevi Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. गणदेवी सीट पर 1 दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. गणदेवी विधानसभा सीट नवसारी जिला और लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. यह सीट अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित है. इस बार यहां से बीजेपी के उम्मीदवार और सीटिंग विधायक नरेशभाई मगनभाई पटेल (Nareshbhai Maganbhai Patel) फिर से चुनावी मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस के अशोक पटेल (Ashok Patel) और आम आदमी पार्टी के पंकज एल पटेल (Pankaj L Patel) चुनावी मैदान में हैं.
इस सीट पर बीते 22 साल से बीजेपी काबिज
गणदेवी विधानसभा सीट पर बीजेपी (BJP) का 22 साल से लगातार वर्चस्व कायम है. अब देखना यह होगा कि क्या बीजेपी अपना दबदबा कायम रख पाती है या अबकी बार कांग्रेस(congress) वापसी कर सकती है. विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री बीजेपी औरर कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकती है. आप की एंट्री से दोनों ही पार्टियों को कितना नुकसान होगा यह कुछ देर में पता लगेगा.
पिछले चुनाव में कितने वोटों से मिली थी जीत
साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नरेश भाई मगनभाई पटेल ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. उन्हें 124010 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के सुरेश भाई मगनभाई हलपति को 66749 वोट मिले थे. इन दोनों के बीच हार जीत का बड़ा अंतराल 66749 वोट दर्ज किया गया था.
इतनी है मतदाताओं की संख्या
गणदेवी विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 292669 है. इनमें 146245 महिला मतदाता हैं. तो वहीं पुरुष वोटर्स 146412 हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं की संख्या (Transgender voters) की संख्या 12 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly Election Result 2022, Assembly elections, Gujarat Election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:54 IST