Viramgam Election Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग क्या हार्दिक पटेल बीजेपी को दिला पाएंगे ये सीट

Viramgam Election Result 2022: अहमदाबाद जिले की विरमगाम विधानसभा सीट (Viramgam Assembly Result) पर मतों की गिनती कुछ ही देर में शुरू हो रही है. इस सीट पर प्रथम चरण में 1 दिसंबर को मतदान हुआ था. बीजेपी ने हार्दिक पटेल (HARDIK BHARATBHAI PATEL) को मैदान में उतारा है.

Viramgam Election Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग क्या हार्दिक पटेल बीजेपी को दिला पाएंगे ये सीट
Viramgam Assembly Election Result 2022 Live Update- अहमदाबाद (Ahmedabad) जिले विरमगाम विधानसभा सीट पर कुछ ही देर में मतों की गिनती शुरू हो रही है. इस सीट का रुझान जानने सबकी नजर है. बीजेपी ने यहां से हार्दिक पटेल को मैदान में उतारा है. मई 2022 तक कांग्रेस के गुजरात इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष रहे हार्दिक पटेल अब भाजपा में हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में हार्दिक पाटीदार आंदोलन के बाद बीजेपी के खिलाफ थे और अब इस सीट पर बीजेपी ने उन्हें ही कांग्रेस को हराने की जिम्मेदारी हार्दिक भरतभाई पटेल (HARDIK BHARATBHAI PATEL) को सौंपी है. इस सीट पर कांग्रेस ने मौजूदा विधायक लाखाभाई भीखाभाई भरवाड (LAKHABHAI BHIKHABHAI BHARWAD) पर एक बार फिर भरोसा जताया है. पहली बार चुनावी मैदान में आई आम आदमी पार्टी ने अमरसिंह अणदाजी ठाकोर (AMARSINH ANADAJI THAKOR) पर दांव लगाया है. इस सीट पर सर्वाधिक 39 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे, जिनमें 15 वापसी, 5 रिजेक्ट करने के बाद अब 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी इस सीट पर पाटीदार वोटों के ध्रुवीकरण के राज्यव्यापी फायदे को भुनाना चाहती है. 2017 में कांग्रेस को मिली थी जीत विरमगाम गुजरात के अहमदाबाद जिले में स्थित 39वीं नंबर की विधानसभा सीट है. विरमगाम लोकसभा सीट सुरेंद्रनगर में आती है. पिछले कई चुनावों से यहां मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच रहा है. 2017 में इस सीट पर कुल 22 उम्मीदवार मैदान में थे. कांग्रेस के लाखाभाई भरवाड ने भाजपा की तेजश्री पटेल को चुनाव हरा दिया था. बीजेपी छोड़ यहां कोई अन्य प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा सका था. कांग्रेस को यहां 41.25 फीसद वोट मिला था. भाजपा को 37.71 फीसद वोट मिले थे. विरमगाम में 3 लाख से अधिक मतदाता अहमदाबाद जिले के विरमगाम विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 3,02,734 है, इसमें 1,56,004 पुरुष और 1,46,726 महिला मतदाता हैं. 4 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस सीट जातीय आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां सबसे अधिक 55 हजार ठाकोर, 50 हजार  पाटीदार, दलित समुदाय के 25 हजार,  मुस्लिम व अल्पसंख्यक 19 हजार और कोली पटेल समुदाय के 20 हजार मतदाता हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Ahmedabad News, Assembly elections, Gujarat Assembly Elections, Hardik PatelFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:19 IST