विवादों में फंसी फिल्म Jolly LLB 3 विरोध में उतरे वकील कोर्ट पहुंचा मामला

Ajmer News : फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी की आने वाली फिल्म जॉली एलएलबी 3 को लेकर अजमेर में वकील विरोध में उतर आए हैं. वकीलों का कहना है कि ऐसी फिल्मों के माध्यम से अधिवक्ताओं और न्यायाधीशों की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है.

विवादों में फंसी फिल्म Jolly LLB 3 विरोध में उतरे वकील कोर्ट पहुंचा मामला
अशोक सिंह भाटी. अजमेर. बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और अशरद वारिस की अपकमिंग मूवी जॉली एलएलबी 3 कानूनी पेचिदगी में फंसती नजर आ रही है. इस फिल्म की शूटिंग अजमेर शहर और आसपास गावों में की जा रही है. इस फिल्म को लेकर अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ की ओर से अजमेर सिविल न्यायालय एक परिवाद पेश किया गया है. इस परिवाद के माध्यम से अधिवक्ताओं और न्यायाधीशों की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया गया है. इसकी सुनवाई आज होनी है. यह दावा अभिनेता अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला के साथ ही अन्य पात्रों तथा प्रोड्यूसर सुभाष कपूर, डीआरएम राज्य सरकार के जरिए कलेक्टर और सिविल लाइन थानाप्रभारी के खिलाफ सोमवार को पेश किया गया था. उसके बाद इस मामले में कोर्ट की तरफ से 6 लोगो के नाम नोटिस भेजा गया है. इसमें उनको मंगलवार को सुबह 11.30 तक पेश होने का आदेश दिया गया है. कोर्ट परिसर का मजाक बनाया जा रहा है मामले की जानकारी देते हुए जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि जॉली एलएलबी फिल्म के अलग-अलग सीक्वल में फिल्म के अभिनेताओं और निर्देशक द्वारा अधिवक्ताओं और न्यायाधीश की छवि धूमिल की गई है. फिल्म में जो दिखाया जाता है वह हकीकत में न्यायालय परिसर में नहीं होता है. लेकिन इस तरह की फिल्में बनाकर कोर्ट परिसर का मजाक बनाया जा रहा है. इसके कारण सभी अधिवक्ताओं में नाराजगी है और इसी के चलते परिवाद पेश किया गया है. ऐसी फिल्मों से युवा पीढ़ी पर गलत असर पड़ता है उन्होंने बताया कि फिल्म के पात्रों द्वारा अधिवक्ताओं और न्यायाधीश का मजाक बनाया जा रहा है. फिल्म बनाने के चलते कुछ भी दिखाया जा रहा है. यह सही नहीं है. ये फिल्में युवा पीढ़ी और बच्चे भी देखते हैं. इसका उन पर इसका गलत प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे में न्यायालय परिसर में जो होता है वह सही से दिखाया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि इस फिल्म को लेकर अनुमति भी नहीं ली गई है. Tags: Ajmer news, Akshay kumar, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 11:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed