Gandhinagar North Election Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट

Gandhinagar North Assembly Election Result: गांधीनगर जिले की गांधीनगर उत्तर व‍िधानसभा सीट पर मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां भाजपा, कांग्रेस और आप समेत 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. 2017 में इस सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. इस सीट पर 5 दिसंबर को वोट डाले गए थे.

Gandhinagar North Election Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट
Gandhinagar North Assembly Election Result 2022 Update- गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के रिजल्ट कुछ ही देर में आने शुरू हो जाएंगे. यहां 5 दिसंबर को दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. गांधीनगर जिले में आने वाली 5 सीटों में गुजरात के गांधीनगर जिले की गांधीनगर उत्तर विधानसभा सीट (Gandhinagar North Assembly Seat) पर भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां निर्दलीय प्रत्याशियों को मिलाकर 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. गांधीनगर उत्‍तर व‍िधानसभा पर 2017 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने गांधीनगर उत्तर से रीटाबेन केतनकुमार पटेल (RITABEN KETANKUMAR PATEL) को टिकट दिया है. कांग्रेस ने विरेन्द्रसिंह मफाजी वाघेला (अजीतसिंह-वासन) (VIRENDRASINH MAFAJI VAGHELA ‘AJITSINH-VASAN’) और आप ने पटेल मुकेशभाई करशनभाई (PATEL MUKESHBHAI KARSHANBHAI) को चुनाव लड़ाया है. यह सीट गांधीनगर लोकसभा सीट के अंतर्गत है जहां के सांसद अमित शाह हैं. गांधीनगर उत्‍तर विधानसभा सीट पर साल 2017 के चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. सीजे चावडा (Dr. C. J. Chavda) ने 78,206 वोट प्राप्त कर बीजेपी के अशोक कुमार रणछोड़भाई पटेल (Ashokkumar Ranchhodbhai) Patel को करीब 3 हजार के वोटों के अंतर से हराया था. 2017 में यहां कांग्रेस को 49.04 वोट मिले थे. बीजेपी को 4 फीसदी कम यानि 46.05 फीसदी वोट हासिल हुए थे. 2012 में भी खिला था यहां कमल यह सीट भाजपा का गढ़ रही है. साल 2012 के चुनाव में भी भाजपा का यहां कब्जा रहा था. भाजपा के अशोककुमार रंछोड़भाई पटेल ने 87,999 मत प्राप्‍त कर कांग्रेस के ठाकुर जुगाजी नथाजी को 8,011 वोटों से हरा दिया था. गांधीनगर उत्तर व‍िधानसभा सीट पर 2,53,826 मतदाता गांधीनगर उत्‍तर व‍िधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्‍या 2,53,826 है. इनमें से 1,29,983 पुरुष और 1,23,832 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर 11 ट्रांस जेंडर मतदाता भी हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gandhinagar News, Gujarat Assembly ElectionFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:16 IST