Gandhinagar South Election Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट

Gandhinagar South Election Result 2022: गुजरात के विधानसभा क्षेत्र 35 गांधीनगर साउथ विधानसभा (Gandhinagar South Constituency) में 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस सीट पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. गांधीनगर जिले की गांधीनगर साउथ विधानसभा के लिए दूसरे चरण 5 दिसंबर को वोट डाले गए थे.

Gandhinagar South Election Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट
Gandhinagar South Assembly Election Result 2022 Live Update- गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के रिजल्ट कुछ ही देर में आने शुरू हो जाएंगे. यहां 5 दिसंबर को दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. गुजरात के गांधीनगर जिले की 5 विधानसभा सीटों में गांधी नगर दक्षिण विधानसभा सीट बहुचर्चित सीटों में से एक है. यहां निर्दलीयों को मिलाकर कुल 11 प्रत्याशी चुनाव में उतरे हैं. बीजेपी ने यहां अल्पेश खोडाजी ठाकोर (ALPESH KHODAJI THAKOR) को टिकट देकर उतारा है. कांग्रेस ने 54 वर्षीय डॉ हिमांशु पटेल (अडालज) (Dr. HIMANSHU PATEL ‘ADALAJ’) को टिकट दिया. आम आदमी पार्टी ने देवेंद्रभाई (दोलतभाई) प्रवीणचंद्र पटेल (DEVENDRABHAI ‘DOLATBHAI’ PRAVINCHANDRA PATEL) को उम्मीदवार बनाया है. सीट नं. 35 गांधीनगर दक्षिण गुजरात के नॉर्थ गुजरात क्षेत्र के गांधीनगर जिले का विधानसभा क्षेत्र है. गांधीनगर दक्षिण अहमदाबाद पूर्व लोकसभा/संसदीय सीट का हिस्सा है. यह अनारक्षित सीट है. गांधीनगर साउथ विधानसभा क्षेत्र में 2017 के नतीजों में बीजेपी के ठाकोर शंभूजी चेलाजी (Thakor Shambhuji Chelaji) ने 107,480 वोट हासिल कर कांग्रेस के गोविंद हीराजी सोलंकी (Govindji Hiraji Solanki) को 11538 वोटों के अंतर से हराया था. 2017 में बीजेपी को मिली थी जीत गांधीनगर साउथ सीट 2017 के परिणाम बीजेपी के पक्ष में आया था. बीजेपी प्रत्याशी ठाकोर शंभूजी चेलाजी को यहां 49.86 फीसद वोट मिले थे. कांग्रेस के गोविंद हीराजी सोलंकी को 95,942 वोट मिले थे. गांधीनगर दक्षिण में कांग्रेस का वोट प्रतिशत 44.51 फीसद था. 3.73 लाख वोटर, पुरुष और महिला मतदाता बराबर गुजरात की गांधीनगर विधानसभा सीट पर कुल 3,73,233 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,91,756 है, जबकि महिला मतदाता 1,81,467 हैं. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 10 है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat Assembly Election, Gujarat newsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:15 IST