Dang Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग उपचुनाव में कांग्रेस से BJP ने छीनी थी सीट
Dang Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग उपचुनाव में कांग्रेस से BJP ने छीनी थी सीट
Dangs Assembly Election Result 2022: डांग विधानसभा चुनाव (Dangs Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां एक दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे.
Dangs Assembly Election Seat Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. डांग सीट के नतीजे भी जल्द ही आने वाले हैं. इस सीट पर 1 दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते है. डांग सीट के उम्मीदवार की बात करें तो बीजेपी से विजयभाई रमेशभाई पटेल (Vijaybhai Rameshbhai Patel) को चुनावी दंगल में उतारा है. तो वहीं, कांग्रेस से पटेल मुकेश भाई चंद्रभाई (Patel MukeshBhai Chandrabhai) को और आप से गमित सुनीलभाई चंदूभाई (Gamit Sunilbhai Chandubhai) को चुनावी मैदान में उतारा गया था.
2020 के विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने इस सीट से जीत दर्ज की थी. बीजेपी उम्मीदवार रमेश भाई पटेल ने कांग्रेस के सूर्यकांत भाई गावित को शिकस्त दी थी. 2012 और 2017 में इस सीट से कांग्रेस के मंगलभाई गावित ने जीत दर्ज की थी. गावित के कांग्रेस छोड़ने पर 2020 में इस सीट पर उपचुनाव हुआ था. 2020 में हुए उपचुनाव में भाजपा ने कांग्रेस से यह जीत छीन ली थी. इस विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प होने के आसार है.
2020 में इस सीट पर उप-चुनाव हुआ
2020 उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रमेश भाई पटेल को करीब 94 हजार वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के सूर्यकांत भाई गावित करीब 33 हजार वोट मिले थे. अब यह देखना होगा कि क्या कांग्रेस इस वर्चस्व की लड़ाई में छीनी हुई सीट वापस ले पाएगी या नहीं. वहीं, आप भी पूरी मजबूती से दाबेदारी पेश करती हुई दिख रही हैं. तीनों ही पार्टियों की इस सीट पर खास निगाहें बनी हुई हैं.
2020 उप-चुनाव में यहां कुल 69.58 प्रतिशत वोट पड़े थे. डांग विधानसभा सीट (Dangs Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 1,93,328 हैं. इनमें 9,6,916 पुरुष और 9,6,410 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं की संख्या 2 हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat Election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:51 IST