Jalalpur Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग बीजेपी कांग्रेस या फिर आप किसके हाथ लगेगी बाजी
Jalalpur Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग बीजेपी कांग्रेस या फिर आप किसके हाथ लगेगी बाजी
Gujrat Assembly Election Result 2022: जलालपुर विधानसभा चुनाव (Jalalpore Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां एक दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे.
Jalalpur Assembly Election Seat Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. जलालपुर सीट पर 1 दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. तीनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा करती दिख रही हैं. जलालपुर सीट के उम्मीदवार की बात करें तो बीजेपी (BJP) ने मौजूदा विधायक रमेश भाई छोटूभाई पटेल (MLA Ramesh Bhai Chotu Bhai Patel) पर ही भरोसा जताया हैं. कांग्रेस (Congress) ने रंजीतभाई दहयाभाई पांचाल (Ranjeet Bhai Dahyabhai Panchal) और आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) ने प्रदीप कुमार मिश्रा (Pradeep Kumar Mishra) को चुनावी मैदान में उतारा था.
जलालपुर सीट बीजेपी के लिए काफी अहम है क्योंकि इस सीट पर पिछले 19 सालों से भाजपा (BJP) का कब्जा रहा है, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा क्या अपनी यह सीट एक बार फिर से बचा पाती है या नहीं. दरअसल, इस बार आम आदमी पार्टी भी काफी मजबूती के साथ चुनाव में उतरी हैं.
25 हजार से अधिक वोटों से हारे थे नानूभाई पटेल
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. पिछली बार यहां कुल 55.54% वोट पड़े थे. बीजेपी उम्मीदवार रमेश भाई छोटू भाई पटेल को कुल 86,411 वोट मिले थे जबकि वही कांग्रेस के उम्मीदवार परिमल नानूभाई पटेल को 60,747 वोट मिले थे. छोटू भाई पटेल ने नानूभाई पटेल के खिलाफ 25,664 वोटों से जीत दर्ज की थी. कांग्रेस ने जलालपुर सीट में पिछली बार चुनाव 1995 में छगनभाई देवभाई पटेल की उम्मीदवारी में जीता था लेकिन इसके बाद से इस सीट पर कांग्रेस की जीत का ताला कभी नहीं खुल सका.
आपको बता दें कि जलालपुर विधानसभा सीट नवसाली जिला और लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. जलालपुर विधानसभा सीट (Jalalpore Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 2,36,200 है. इनमें 1,20,189 पुरूष और 1,16,003 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं की संख्या 8 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat Election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:52 IST