Bardoli Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट

Bardoli Assembly Election Result 2022: बारडोली (SC) विधानसभा चुनाव (Bardoli Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां एक दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे.

Bardoli Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट
Bardoli Assembly Election Seat Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली हैं. बारडोली सीट पर 1 दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. बारडोली (SC) विधानसभा सीट पर भाजपा ने सीट‍िंग व‍िधायक ईश्वरभाई रमणभाई परमार (Ishwarbhai Ramanbhai Parmar) को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने पानाबेन अनिलभाई पटेल (Pannaben Anilbhai Patel) और आम आदमी पार्टी ने राजेंद्र सोलंकी (Rajendra Solanki) पर चुनावी दांव खेला था. भाजपा का गढ़ कही जानें वाले बारडोली सीट पर कांग्रेस को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता हैं. क्योंकि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इस सीट पर अपना कब्जा कर लिया था. वहीं, साल 2012 में भी भाजपा के ईश्वरभाई (अनिल) रमणभाई परमार के पक्ष में चुनाव रहा था, अब यह देखना दिलचस्प होगा, क्या भाजपा यहां से जीत की हैट्र‍िक लगा पाती है या नहींं 2017 में 34,854 वोटों से भाजपा ने की थी जीत हासिल साल 2017 के चुनाव में इस सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. पिछली बार यहां कुल 58.55% वोट पड़े थे. साल 2017 के चुनाव में भाजपा के ईश्वरभाई (अनिल) रमणभाई परमार को 94,774 मत प्राप्‍त हुए थे जबक‍ि कांग्रेस के तरुणकुमार जगुभाई वाघेला को दूसरे स्थान पर 59,920 वोट हास‍िल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का बड़ा अंतराल 34,854 वोटों का रहा था. बारडोली (SC) व‍िधानसभा सीट (Bardoli Assembly Seat) बारडोली ज‍िला (Bardoli District) और संसदीय क्षेत्र (Bardoli Parliamentary Constituency) के तहत आती है. बारडोली (SC) व‍िधानसभा सीट (Bardoli Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 2,70,043 है. इनमें 1,40,042 पुरूष और 129996 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्‍य मतदाताओं की संख्‍या 5 है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:50 IST