Delhi Traffic Alert: जंतर मंतर पर किसानों की महापंचायत दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से इन रास्तों से बचने को कहा

जंतर मंतर पर सोमवार सुबह 10 बजे से किसान महापंचायत प्रस्तावित है. इस पंचायत में 4000-5000 के जमावड़े की उम्मीद है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस पंचायत की अनुमति नहीं दी है. ऐसे में पुलिस और किसानों के बीच टकराव की भी आशंका है. पुलिस ने इसके मद्देनजर ट्रैफिक जाम से बचने के लिए लोगों को कुछ सड़कों से बचने और वैकल्पिक मार्ग लेने के लिए कहा गया है.

Delhi Traffic Alert: जंतर मंतर पर किसानों की महापंचायत दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से इन रास्तों से बचने को कहा
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर सोमवार को प्रस्तावित संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने ट्रैफिक जाम से बचने के लिए लोगों को कुछ सड़कों से बचने और वैकल्पिक मार्ग लेने के लिए कहा गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है, ‘जंतर मंतर पर संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत के मद्देनजर विशेष व्यवस्था की गई है. इस कारण टॉलस्टोय मार्ग, संसद मार्ग, जनपथ, कनॉट प्लेस आउटर सर्किल, अशोका रोड, बाबा खड़ग सिंह मार्ग और पंडित पंत मार्ग पर ट्रैफिक जाम होने की आशंका है.’ #DelhiTrafficAlert In view of Sanyukt Kisan Morcha’s Mahapanchayat at Jantar Mantar tomorrow, #DelhiTrafficPolice requests commuters to plan their journey in advance and avoid the mentioned roads for convenience. pic.twitter.com/YZ82dP4tbR — Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 21, 2022 बता दें कि जंतर मंतर पर सोमवार सुबह 10 बजे से किसान महापंचायत प्रस्तावित है. इस पंचायत में 4000-5000 के जमावड़े की उम्मीद है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस पंचायत की अनुमति नहीं दी है. ऐसे में पुलिस और किसानों के बीच टकराव की भी आशंका है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : August 22, 2022, 08:17 IST