नेता पुत्र को टिकट पर बवाल सोनिया का मेरिट पर फोकस खड़गे करेंगे राहुल से बात
नेता पुत्र को टिकट पर बवाल सोनिया का मेरिट पर फोकस खड़गे करेंगे राहुल से बात
Haryana Election News: हरियाणा में चार बड़े नेताओं के बेटों ने विधानसभा चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने मधुसूदन मिस्त्री से इन नेता पुत्रों के आवेदन पर फैसला लेने को कहा तो उन्होंने खड़गे और राहुल पर भी इसका फैसला छोड़ दिया. उधर सोनिया गांधी ने भी इस मामले में दखल देते हुए मेरिट की दलील दी है.
नई दिल्ली. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट शुक्रवार रात जारी कर दी. इस लिस्ट के साथ ही कांग्रेस में नेता पुत्रों को टिकट देने पर बवाल बढ़ता दिख रहा है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार शाम को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मधुसूदन मिस्त्री से नेता पुत्रों के आवेदन पर फैसला लेने को कहा है. हालांकि मिस्त्री ने खड़गे से कहा कि ‘मैंने सीटों पर उम्मीदवारों की सिर्फ छानबीन की है, लेकिन नेता पुत्रों को टिकट देना है या नहीं यह फैसला आपको (खड़गे) और राहुल गांधी को मिलकर लेना है.’ इस बीच सोनिया गांधी ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि मेरिट के आधार पर ही टिकट बांटे जाने चाहिए.
4 बड़े नेता पुत्र कर रहे दावेदारी
दरअसल हरियाणा में चार बड़े नेताओं के बेटों ने विधानसभा चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की है. सबसे पहला नाम रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला का है, जो खुद को टिकट न मिलने की स्थिति में अपने बेटे के लिए टिकट चाहते हैं. हालांकि वह खुद कैथल से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. वहीं दूसरा नाम हिसार से सांसद जयप्रकाश का है, जो अपने बेटे विकास के लिए कलायत की सीट मांग रहे हैं. वह खुद सांसद हैं और अपने बेटे को विधानसभा चुनाव लड़ाना चाहते हैं.
इसके अलावा तीसरा बड़ा नाम चौधरी वीरेंद्र सिंह का है, जो हाल ही में बीजेडी छोड़कर कांग्रेस में वापस आए थे. उनके सांसद बेटे चौधरी विजेंद्र सिंह भी कांग्रेस में शामिल हुए थे, लेकिन उनको लोकसभा का टिकट नहीं मिला. अब वह उचाना से विधानसभा का टिकट मांग रहे हैं.
सुरजेवाला और शैलजा की राह में हुड्डा का रोड़ा
चौथा नाम दीपेंद्र सिंह हुड्डा का है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र अभी राज्यसभा सांसद हैं. वह भी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. ये उनकी कांग्रेस नेतृत्व पर दबाव बढ़ने की रणनीति मानी जा रही है. बताया जा रहा है कि वह इसलिए भी टिकट मांग रहे हैं, ताकि रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुमारी शैलजा को कांग्रेस सांसद के नाम पर टिकट न मिले. ऐसे में यह मामला अब राहुल गांधी के पास चला गया है, जो इस वक्त विदेश में हैं. सूत्रों के मुताबिक, खड़गे उनसे बात करके इस संबंध में फैसला लेंगे.
बता दें कि कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार रात 31 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, शुक्रवार को ही पार्टी में शामिल हुईं ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट, पार्टी के राज्य प्रमुख उदय भान और पूर्व मंत्री गीता भुक्कल के नाम शामिल हैं. हुड्डा जहां रोहतक जिले के गढ़ी सांपला-किलोई से चुनाव लड़ेंगे, वहीं फोगाट जींद जिले के जुलाना से चुनावी मैदान में उतरेंगी. उदय भान होडल (एससी) से और भुक्कल अपनी झज्जर (एससी) सीट से चुनाव लड़ेंगी.
वहीं दूसरे प्रमुख उम्मीदवारों में महेंद्रगढ़ से वरिष्ठ विधायक राव दान सिंह, लाडवा से मेवा सिंह, जहां से बीजेपी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को मैदान में उतारा है, फिरोजपुर झिरका से मम्मन खान, बहादुरगढ़ से राजिंदर सिंह जून, सोनीपत से सुरेंद्र पंवार शामिल हैं. हरियाणा में चुनाव 5 अक्टूबर को चुनाव होने हैं और वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी.
Tags: Congress News, Haryana Election, Haryana election 2024, Mallikarjun khargeFIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 13:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed