संसद में अल्लाह के नाम पर शपथ जानें कौन हैं वे 2 सांसद जिनकी हो रही चर्चा
संसद सत्र के पहले दिन सांसदों को शपथ दिलाई गई. इस दौरान कांग्रेस के 2 सांसदों ने अल्लाह के नाम पर शपथ ली. सोशल मीडिया में इसकी खूब चर्चा हो रही है.
दूसरी बार चुने गए हैं मोहम्मद जावेद
ठीक इसी तरह बिहार के किशनगंज से जीतकर लोकसभा पहुंचे कांग्रेस पार्टी के सांसद डॉक्टर मोहम्मद जावेद ने भी अल्लाह के नाम से शपथ ली. किशनगंज से लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए मोहम्मद जावेद ने जेडीयू के मुजाहिद आलम को 59,692 वोटों से हराया है. जावेद को कुल 4,02,850 वोट मिले हैं. जबकी आलम को 3,43,158 वोट मिले. जावेद बिहार में कांग्रेस पार्टी के मजबूत नेता माने जाते हैं.
पश्चिम बंगाल के सांसदों का शपथ सबसे बाद में
लोकसभा और राज्यसभा में सभी नए सदस्यों को शपथ दिलाई जा रही है. सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ली. इसके बाद वरिष्ठता क्रम में कैबिनेट मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. बाद में एक-एक करके सभी सांसदों को शपथ दिलाई जा रही है. सबसे बाद में पश्चिम बंगाल के सांसद शपथ लेंगे. क्योंकि संसद में अल्फाबेटिकल क्रम में राज्यों से चुनकर आए विभिन्न दलों के सदस्यों को शपथ दिलाई जाती है.
Tags: Congress, Parliament session