रोहित-विराट कोहली में कौन ज्यादा पढ़े-लिखे किसने किस स्‍कूल से की है पढ़ाई

विराट कोहली के लिए यह पहली बार होगा कि वह टी20 विजेता टीम के हिस्सा हुए जबकि रोहित शर्मा साल 2007 के वर्ल्ड कप विनिंग टीम के हिस्सा रह चुके हैं. अब वर्ल्ड कप खत्म हो चुका है, पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है, लेकिन क्या आपको पता है कि आपके फेवरेट क्रिकेटर में कौन ज्यादा पढ़ा लिखा है- रोहित या विराट? चलिए रोहित शर्मा से शुरू करते हैं.

रोहित-विराट कोहली में कौन ज्यादा पढ़े-लिखे किसने किस स्‍कूल से की है पढ़ाई
नई दिल्ली. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 9वें पुरुष T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप बारबाडोस में खेला गया. फाइनल मैच रविवार दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेला गया. भारत इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर 17 साल के बाद टी20 का चैंपियन बना है. फाइनल मैच इतना रोमांचकारी था कि फैंस के दिल की धड़कने बढ़ गई थी, सूर्यकुमार यादव का डेविड मिलर का वो खतरनाक कैच, जिसने मैच का रुख पूरी तरह से भारत की ओर मोड़ दिया. उसके बाद हार्दिक पांड्या का कसा हुआ फेंका गया आखिरी ओवर, जिसने भारत के 17 साल की ट्राफी के सूखे को कम कर दिया, लेकिन फैंस को जिस बात ने निराश किया वह, कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली का टी20 से संन्यास. फैंस को टी20 वर्ल्ड कप जीतने की जितनी खुशी हुई, उतनी ही निराशा भी हुई. देश के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 से संन्यास ले लिया है. आपको पता है कि विराट कोहली के लिए यह पहली बार होगा कि वह टी20 विजेता टीम के हिस्सा हुए जबकि रोहित शर्मा साल 2007 के वर्ल्ड कप विनिंग टीम के हिस्सा रह चुके हैं. अब वर्ल्ड कप खत्म हो चुका है, पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है, लेकिन क्या आपको पता है कि आपके फेवरेट क्रिकेटर में कौन ज्यादा पढ़ा लिखा है- रोहित या विराट? चलिए रोहित शर्मा से शुरू करते हैं. रोहित शर्मा वर्तमान इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं. वह साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम के हिस्सा भी रहे हैं. रोहित शर्मा की प्राइमरी एजुकेशन लेडी ऑफ वैलानकेन्नी हाई स्कूल से हुई है. घर की हालात सही नहीं थी, लेकिन बचपन के कोच दिनेश लाड के कहने और बेटर कोचिंग के लिए वह स्कॉलरशिप पर स्वामी विवेकानंद स्कूल में एडमिशन लिया. 12th पास होने के बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए रिजवी कॉलेज में एडमिशन लिया, लेकिन क्रिकेट की करियर के लिए कॉलेज की पढ़ाई को छोड़ दिया. यानी रोहित शर्मा कॉलेज ड्रॉप आउट हैं. इंडियन क्रिकेट टीम के सेंसेशन विराट कोहली की बात करते हैं. कोहली ने क्रिकेट में कई रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है, दुनिया के जाने माने स्पोर्ट्स एथिलिट हैं. वह महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के अहम हिस्सा रह चुके हैं. मालूम हो कि कोहली की प्राइमरी एजुकेशन विशाल भारती पब्लिक स्कूल दिल्ली से हुआ है, उन्होंने 12th क्लास की पढ़ाई के लिए सेवियर कॉन्वेंट स्कूल में एडमिशन लिया था, लेकिन भारत के u-19 क्रिकेट टीम की कप्तानी मिलने और क्रिकेट में करियर बनाने के लिए उन्होंने आगे की पढ़ाई से ड्रॉपआउट ले लिया. यानी रोहित शर्मा और विराट कोहली एजुकेशन समान है. Tags: Cricket new, Indian Cricket Team, Rohit sharma, Virat KohliFIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 17:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed