PHOTOS: अयोध्या का भव्य दीपोत्सव भगवान राम की धुनि में रंगी जन्मभूमि ये तस्वीरें कर देंगी मंत्रमुग्ध

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रविवार को खूब धूमधाम से दीपोत्सव मनाया गया. दीपोत्सव में 17 लाख दीये जलाए गए. सरयू पर स्वर्गलोक उतर आया है. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने दर्शन किया और आरती की. पीएम मोदी ने कहा आज अयोध्या जी, दीपों से दिव्य हैं, भावनाओं से भव्य हैं, आज अयोध्या नगरी, भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण के स्वर्णिम अध्याय का प्रतिबिंब है. हमने त्रेता की उस अयोध्या के दर्शन नहीं किए, लेकिन प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से आज हम अमृतकाल में अमर अयोध्या की अलौकिकता के साक्षी बन रहे हैं.

PHOTOS: अयोध्या का भव्य दीपोत्सव भगवान राम की धुनि में रंगी जन्मभूमि ये तस्वीरें कर देंगी मंत्रमुग्ध
अयोध्या दीपोत्सव में वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है. यहां 15 लाख 76 हजार दीये जलाए गए. (फोटो-ट्विटर) भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में दीपावली समारोह के अंतर्गत रविवार को यहां भव्य दीपोत्सव मनाया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए. उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ इस मौके पर मोदी का स्वागत और अभिनंदन किया. (फोटो-ट्विटर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम जन्मभूमि पर रामलला की पूजा अर्चना की (फोटो-ट्विटर) राममंदिर के निर्माण के लिये पांच अगस्त 2020 को ‘‘भूमि पूजन’’ के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला अयोध्या दौरा है. दीपोत्सव समारोह में शामिल होने के लिये अयोध्या पहुंचने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री राम मंदिर पहुंचे और रामलला की पूजा अर्चना की. प्रधानमंत्री के अयोध्या पहुंचने पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की. (फोटो-ट्विटर) अयोध्या के कण-कण में श्री राम का दर्शन समाहित है. आज अयोध्या की रामलीलाओं, सरयू आरती, दीपोत्सव और रामायण पर शोध और अनुसंधान के माध्यम से यह दर्शन पूरे विश्व में प्रसारित हो रहा है : प्रधानमंत्री (फोटो-ट्विटर) आजादी के इस अमृत काल में भगवान राम जैसी संकल्प शक्ति देश को नई ऊंचाई पर ले जाएगी : प्रधानमंत्री भगवान राम ने अपने वचन, अपने विचारों और अपने शासन में जिन मूल्यों को गढ़ा है वह ‘सबका साथ, सबका विकास’ की प्रेरणा है और ‘सबका विश्वास, सबका प्रयास’ का आधार भी है : प्रधानमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. (फोटो-ट्विटर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पंच प्राणों की ऊर्जा जिस एक तत्व से जुड़ी हुई है वह है भारत के नागरिकों का कर्तव्य और आज अयोध्या नगरी में दीपोत्सव के इस पावन अवसर पर हमें अपने इस संकल्प को दोहराना है : मोदी (फोटो-ट्विटर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां रामजन्मभूमि में रामलला की पूजा अर्चना की. (इनपुट भाषा से) Tags: Ayodhya, PM ModiFIRST PUBLISHED : October 23, 2022, 20:44 IST