राजीव गांधी फाउंडेशन के खिलाफ कार्रवाई से भड़की कांग्रेस कहा- लोगों का ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा ये सब
राजीव गांधी फाउंडेशन के खिलाफ कार्रवाई से भड़की कांग्रेस कहा- लोगों का ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा ये सब
कांग्रेस ने राजीव गांधी फाउंडेशन (आरजीएफ) और राहुल गांधी चैरिटबल ट्रस्ट (आरजीसीटी) के खिलाफ कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कार्रवाई देश के मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए की गई है.
नई दिल्ली. कांग्रेस ने राजीव गांधी फाउंडेशन (आरजीएफ) और राहुल गांधी चैरिटबल ट्रस्ट (आरजीसीटी) के खिलाफ कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कार्रवाई देश के मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए की गई है.
दरअसल अधिकारियों ने रविवार को बताया, ‘सरकार ने सोनिया गांधी के नेतृत्व वाले संगठनों- आरजीएफ और आरजीसीटी- को कानून के कथित उल्लंघन के लिए विदेशी चंदा नियमन अधिनियम (FCRA) लाइसेंस रद्द कर दिया है.’
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘उन्होंने (केंद्र ने) आरजीएफ और आरजीसीटी के खिलाफ पुराने आरोप दोहराये हैं. ऐसा कांग्रेस को बदनाम करने तथा लोगों का ध्यान दैनिक मुद्दों से हटाने के लिए किया गया है.’ उन्होंने कहा, ‘आसमान छूती कीमतों, बेरोजगारी और (डॉलर के मुकाबले) रुपये के गिरने की वजह से देश की अर्थव्यवस्था गहरे संकट में है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: CongressFIRST PUBLISHED : October 23, 2022, 20:36 IST