दुनिया में शुरू होने वाली है चौथी औद्योगिक क्रांति दावोस के मंच से हो गया ऐलान भारत की भी होगी बड़ी भूमिका
4th Industrial Revolution : दुनिया में जल्द ही चौथी औद्योगिक क्रांति शुरू होने वाली है. दावोस के मंच से इसका ऐलान भी हो चुका है. खास बात ये है कि इस क्रांति के लिए बनने वाले 5 केंद्र में से एक भारत में भी होगा.